देखिए डीएम साहब कैसे नायब तहसीलदार के कार्यालय में उड़ाए जाते हैं पेपर, चलता है पैसे का खेल

महिला ने नायब तहसीलदार लगाया आरोप
नायब तहसीलदार सुनील कुमार के इशारे पर सारा खेल
आउटसाइडर अवधेश सिंह के जरिए किया जाता है पूरा खेल
चंदौली जिले के चकिया तहसील में नायब तहसीलदार के ऊपर एक महिला ने पत्रावली में अपने आउटसाइडर से मिलकर हेराफेरी करने का बहुत बड़ा आरोप लगाया है, इस मामले में महिला का हेराफेरी करने व फाइल से पेपर गायब करने का वीडियो भी पीड़ित महिला के पास मौजूद है, कि कैसे वह आउटसाइडर अपनी हरकतों को पैसे के बल पर अंजाम देता है और फाइलों के पेपर भी गायब कर दिया करता है।
बताते चलें कि प्रार्थी उर्मिला देवी पत्नी पारसनाथ निवासी ग्राम अतायस्तगंज थाना शाहबगंज तहसील चकिया जिला चंदौली की रहने वाली है। प्रार्थिनी ने मौजा अतायस्तगंज में डेढ़ बिस्वा जमीन के रकबा का बैनामा कराने के बाद दाखिल खारिज कराना है।
बताया जा रहा है कि चकिया के नायब तहसीलदार सुनील कुमार पर बहुत बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आउटसाइडर अवधेश सिंह से मिलकर पत्रावली में हेराफेरी करके प्रार्थिनी का आदेश निरस्त कराने की कोशिश को अंजाम दे चुका है। तहसील के ये आउटसाइडर अफसरों के लिए पैसे की हर रोज वसूली करते हैं और शाम को रोज हिसाब किताब करके घर जाते हैं। इस हरकत से नायब तहसीलदार सुनील कुमार भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।

चंदौली समाचार के हाथ लगे इस वीडियो में नायब तहसीलदार सुनील कुमार के रहमोकरम पर काम करने वाले अवधेश सिंह उनके यहां पेशकारी का कार्य करते हैं। ये साहब बड़ी आसानी से पत्रावली से पहले के आदेश वाले पेपर उड़ा दिया करते हैं। देख लीजिए कि वह इसे लेकर कैसे जेब में रख रहे हैं।
पीड़ित महिला ने वीडियो में उनकी करतूत रिकॉर्ड करके पोल खोल दी है। कहा जा रहा है कि वहां से सही आदेश निकाल कर गलत जवाब उसमें रखकर नायाब तहसीलदार के यहां पेश कर रहा है। इसके लिए वह मनमाना पैसा भी वसूलता है। महिला ने कहा कि यह गरीबों को अपने जमीन से बेदखल करने के इरादे से कार्य कर रहा है।
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की जांच करने का पत्र सौंपते हुए शिकायत की है, देखना है कि जिलाधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*