जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ईशा दुहन के जाने के बाद 'चलो चंदौली' को भूला जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग भी बना उदासीन ​​​​​​​

चंदौली जिले की पहली पर्यटन वेबसाइट बनने के 10 महीने बाद भी पर्यटकों का टूर पैकेज कमिंग सून पर ही अटका है। जबकि वेबसाइट लांच होने के एक सप्ताह के अंदर इसके शुरू करने का दावा किया गया था।
 

कब होगी वेबसाइट 'चलो चंदौली' पर टूर पैकेज की शुरुआत

 10 महीने से कमिंग सून पर ही अटका है काम

अब ये दलील दे रहे हैं अधिकारी

पहले वाली डीएम साहिबा ने की थी पहल

चंदौली जिले की पहली पर्यटन वेबसाइट बनने के 10 महीने बाद भी पर्यटकों का टूर पैकेज कमिंग सून पर ही अटका है। जबकि वेबसाइट लांच होने के एक सप्ताह के अंदर इसके शुरू करने का दावा किया गया था। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था की गई थी लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो सकी। ऐसा लगता है कि डीएम साहिबा के बदलने के बाद पर्यटन विभाग की प्राथमिकता बदल गयी।

chalo chandauli package tour tourism department

इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि इसपर अभी काम किया जा रहा है। धान के कटोरे के नाम से प्रसिद्ध चंदौली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। चकिया और नौगढ़ के वनांचल क्षेत्र में आधा दर्जन जलप्रपात और पर्यटन स्थल हमेशा से पर्यटकों को लुभाते रहे हैं। चंदौली की हरीतिमा के चुंबकीय आकर्षण से सात समंदर पार के भी सैलानी खींचे चले आते हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही यहां के लोगों को रोजगार दिलाने की मंशा से चंदौली की पूर्व जिलाधिकारी ईशा दुहन ने पद संभालने के कुछ महीने बाद ही जिले का पहला पर्यटन वेबसाइट तैयार कराया। एक कार्यक्रम में सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने 5 फरवरी 2023 को जिले के पहले पर्यटन वेबसाइट को लांच किया। 

chalo chandauli package tour tourism department

आपको बता दें कि वेबसाइट खुलते ही राजदरी, देवदरी, औरवाटाड़ जलप्रपात का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। वेबसाइट में जिले के पर्यटनस्थल राजदरी जलप्रपात, चंद्रप्रभा, बाबा कीनाराम स्थली, चकिया काली मंदिर, बाबा लतीफ शाह घूमने का पैकेज दिया गया था। जिसपर उस समय भी 'कमिंग सून' लिखा गया है। 

जिला पर्यटन अधिकारी नितिन कुमार द्विवेदी ने उस समय बताया था कि एक सप्ताह के अंदर बुकिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन वेबसाइट लांच होने के 8 महीने बाद भी वह 'कमिंग सून' पर ही अटका हुआ है। वेबसाइट पर दिया गया मोबाइल नंबर भी अनुपलब्ध बता रहा है। 

chalo chandauli package tour tourism department

इस संबंध में चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि वेबसाइट चलो चंदौली पर टूर पैकेज की शुरुआत कुछ दिनों के बाद होगी। इसके ऊपर काम किया जा रहा है, और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में पर्यटन बढ़ाने के और भी काम किए जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*