जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लखनऊ में उपमुख्यमंत्री से मिले मुगलसराय और चकिया विधायक, बबुरी CHC और चकिया अस्पताल के लिए सौंपा ज्ञापन

चंदौली के विकास के लिए विधायकों ने लखनऊ में दस्तक दी है। मुगलसराय विधायक ने बबुरी सीएचसी को सुसज्जित करने और चकिया विधायक ने जिला अस्पताल के खराब उपकरणों को ठीक कराने हेतु उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मांग पत्र सौंपा।

 

बबुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का को चालू करने का मुद्दा

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से विधायक ने की मुलाकात

चकिया जिला अस्पताल में माइक्रोस्कोप रिपेयर करने की शिकायत

भाजपा विधायकों को स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए कर रहे पैरवी  

चंदौली में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की कोशिश

चंदौली जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि अब सीधे शासन स्तर पर पैरवी कर रहे हैं। इसी क्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और चकिया विधायक ने राजधानी लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री माननीय बृजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की लंबित स्वास्थ्य समस्याओं और चिकित्सालयों में व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

 Chandauli MLA meet Brajesh Pathak  Baburi CHC opening updates news  Chakia district hospital repair request

बबुरी सीएचसी को शीघ्र जनता को समर्पित करने की तैयारी
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बबुरी स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को लेकर उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल पूर्व में एसआईटी (SIT) जांच के घेरे में था, जिसे मुख्यमंत्री से आग्रह कर पूर्ण कराया गया है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से बबुरी सीएचसी में लैब, जनरेटर, डॉक्टर्स और नर्सों की व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुसज्जित कर इसे अविलंब शुरू करने की मांग की। उन्होंने जानकारी दी कि शासन से बजट आने के बाद अधिकांश सामग्री उपलब्ध हो गई है, केवल लैब और जनरेटर की व्यवस्था शेष है, जिसे उपमुख्यमंत्री ने जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

 Chandauli MLA meet Brajesh Pathak  Baburi CHC opening updates news  Chakia district hospital repair request

चकिया जिला अस्पताल के उपकरणों की मरम्मत का आश्वासन
वहीं, चकिया विधायक ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया की समस्याओं को उपमुख्यमंत्री के सामने रखा। उन्होंने विशेष रूप से चिकित्सालय में खराब पड़े आई.ओ.टी. माइक्रोस्कोप की मरम्मत के संबंध में पत्रक सौंपा। माइक्रोस्कोप खराब होने के कारण मरीजों की जांच प्रक्रिया बाधित हो रही थी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चकिया जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने और खराब उपकरणों को जल्द से जल्द ठीक कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा को तुरंत दूर किया जाए।

अधिकारियों की कार्यशैली और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता
विधायकों की इस सक्रियता से जहां क्षेत्र की जनता में उम्मीद जगी है, वहीं प्रशासनिक कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि जिन कार्यों को स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को स्वतः संज्ञान लेकर पूर्ण करना चाहिए था, उनके लिए विधायकों को शासन स्तर पर मंत्रियों से पैरवी करनी पड़ रही है। बहरहाल, जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास से बबुरी और चकिया क्षेत्र के हजारों मरीजों को बेहतर इलाज मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। विधायकों ने विश्वास जताया है कि उपमुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद चंदौली की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द ही बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*