परिषदीय विद्यालयों में 50 फीसदी से कम आ रहे हैं बच्चे, 367 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी
चंदौली जिले के परिषदीय विद्यालयों में दिसंबर माह में 50 फीसद से कम बच्चों की उपस्थिति पायी गई। इसपर शिक्षा विभाग की ओर से 367 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया। साथ बेसिक शिक्षाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति नहीं बढ़ी तो अग्रिम माह का वेतन अवरूद्ध कर दिया जाएगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति के साथ ही उन्हें बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए हर स्तर से प्रयासरत है। बच्चों को मुफ्त पुस्तकें, यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग, खेलकूद की सामाग्री के साथ ही मध्याह्न भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है। लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पायी जा रही है।
शासन की ओर से संचालित पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना में एमडीएम संचालन की सूचना आईवीआरएस पोर्टल पर प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाता है। दिसंबर माह में जिले की रिपोर्ट में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने के कारण शासन व विभाग की ओर से इसकी समीक्षा की गई। आईवीआरएस पोर्टल से कुल 367 विद्यालयों में 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति पायी गई। इससे शिक्षा विभाग की ओर से इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही अपने-अपने विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वेतन अवरुद्ध करने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*