जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में फिर बढ़ गयी स्कूलों की छुट्टी, अब 20 जनवरी तक नहीं खुलेंगे स्कूल

 विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जिलाधिकारी की अनुमति से 16 जनवरी से लगातार पड़ रही ठंड को देखते हुए जनपद के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एक और आदेश जारी

विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा अन्य विद्यालय के कर्मियों को रहने होगा उपस्थित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एक और आदेश जारी, विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा अन्य विद्यालय के कर्मियों को रहने होगा उपस्थित

चंदौली जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एक और आदेश जारी करते हुए जनपद में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं के सभी स्कूल और कॉलेजों को 20 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
 विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जिलाधिकारी की अनुमति से 16 जनवरी से लगातार पड़ रही ठंड को देखते हुए जनपद के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

 इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी कक्षा एक से लेकर आठ तक की शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे।

School Closing Order
 आदेश में यह भी निर्देश जारी किया गया है कि इस दौरान केवल छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। वहां पर शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा अन्य विद्यालय के कर्मियों को विद्यालय में उपस्थित होकर अन्य प्रशासकीय और स्कूल संबंधी कार्य करना है।

 इस दौरान सभी लोग डीबीटी और यू-डायस फीडिंग संबंधी कार्यों को ईमानदारी से सुनिश्चित करेंगे
। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाना है। इसमें लापरवाह लोगों के खिलाफ सखेत से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*