चंदौली जिले के सीडीओ का तबादला, IAS अफसर डॉ अपराजिता सिनसिनवर नयी सीडीओ
2019 बैच की आईएएस अफसर को मिली जिम्मेदारी
काफी दिनों से वेटिंग लिस्ट में थीं डॉ अपराजिता
मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव अभी वेटिंग में
चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर 2019 बैच की आईएएस अफसर डॉ अपराजिता सिनसिनवर को नया सीडीओ चंदौली बनाया गया है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव को अभी प्रतीक्षारत रखा गया।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ और आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं और इनको जिले में मुख्य विकास अधिकारी बनाकर तैनात किया है। इसी सिलसिले में डॉ अपराजिता सिनसिनवर को चंदौली का सीडीओ बनाया गया है। वह जिले में तैनात सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव का स्थान लेंगी।
बताया जा रहा है कि चंदौली का सीडीओ बनायी गयीं. डॉ अपराजिता सिनसिनवर 2019 बैच की आईएएस अफसर हैं, जो अभी तक प्रतीक्षारत सूची में रखी गयीं थीं। उन्हें चंदौली का सीडीओ बनाकर नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसके अलावा IAS सूरज पटेल को फ़तेहपुर सीडीओ से अमेठी का नया CDO बनाया गया है। वहीं सान्या छाबड़ा को सीडीओ अमेठी के पद से हटाकर प्रतीक्षारत रखा गया है। फिलहाल वो लंबी छुट्टी पर चल रही हैं। वहीं डॉ अपराजिता सिनसिनवर को प्रतीक्षारत सूची से हटाकर चंदौली का सीडीओ बनाया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*