जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में बड़ा हादसा: छठ पूजा के दौरान चंद्रप्रभा नदी में नाव डूबी, 3 युवक लापता; SDRF कर रही रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
 

 *छठ के दिन चंदौली में एक और बड़ा हादसा

चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से 3 लोग डूबे

जिलाधिकारी समेत भारी फोर्स मौके पर

अंधेरा और तेज बहाव बना चुनौती

SDRF टीम कर रही लापता लोगों की तलाश

चंदौली जिले के  बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक और डवरी कला गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार शाम, करीब छह लोग एक छोटी नाव पर सवार होकर नदी की बीच धारा में चले गए, जहां उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई और डूबने लगी। कहा जा रहा है कि रात होने से रेस्क्यू के काम में परेशानी हो रही है। अधिकारियों का कहना है डूबने वाले छठ पूजा देखने गए होंगे, लेकिन छठ पूजा करने वालों से संबंधित नहीं हैं।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बयान जारी करके घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और स्थानीय लोगों से भी बात की है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पलटते ही उसमें सवार सभी लोग गहरे पानी में गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और डूब रहे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, अंधेरा और नदी की तेज धारा होने के कारण तीन अन्य लोगों की तलाश में दिक्कतें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। तत्काल एसडीआरएफ (SDRF) टीम को बुलाया गया, जो फिलहाल लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। यह हादसा छठ पूजा के दिन होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी और शोक का माहौल है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*