जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में छठ पूजा की तैयारियों के बीच बाजार में उमड़ी भीड़, SDM दिव्या ओझा ने घाट पर लिया व्रतियों का आशीर्वाद

सदर एसडीएम दिव्या ओझा छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं घाटों पर पहुंचीं।
 

SDM दिव्या ओझा ने घाटों का किया निरीक्षण

व्रती महिलाओं के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

फलों के दाम में आया उछाल

खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़

चंदौली जिले में लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के दूसरे दिन यानी खरना पर चंदौली जिले में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। एक ओर जहां व्रती महिलाओं ने घाट पूजन कर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया, वहीं दूसरी ओर खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

SDM दिव्या ओझा ने किया घाटों का निरीक्षण
सदर एसडीएम दिव्या ओझा छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं घाटों पर पहुंचीं। उन्होंने न केवल सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई का निरीक्षण किया, बल्कि घाट पर मौजूद छठ व्रतियों का हाल भी जाना। एसडीएम ने पूरी श्रद्धा के साथ छठ कर रही महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने छठ मैया का भी आशीर्वाद लिया और घाट पर बनी वेदी की पूजा-अर्चना की। आस्था के इस माहौल में व्रती महिलाओं ने एसडीएम के साथ सेल्फी भी ली।

खरना संपन्न, 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू
चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रती महिलाएं छठ गीत गाते हुए घाटों पर पहुंचीं। उन्होंने स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से वेदी पूजन किया। इसके बाद व्रतियों ने गुड़ से बनी खीर (बखीर) खाकर खरना की रस्म पूरी की। खरना के साथ ही व्रती महिलाओं का 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हो गया है, जिसका समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद होगा।

बाजारों में फलों के दाम में उछाल
छठ पर्व के लिए आवश्यक पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजारों में पूरे दिन भारी भीड़ रही। फल, फूल और अन्य पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी रहीं। आम दिनों की अपेक्षा फलों के भाव में भारी उछाल देखने को मिला है। बाजार में केला का पूरा घार ₹350 तक बिका। इसके अलावा, अनार ₹180, सेब ₹120, और केला ₹60 रुपये प्रति दर्जन के भाव से बिका। अन्य फलों जैसे पपीता ₹60, अमरुद ₹100, और अंगूर ₹250 प्रति किलोग्राम की दर से बिके। पूजा में इस्तेमाल होने वाले अदरक, हल्दी और गाजर के पौधे भी ₹10 में बिक रहे थे। नारियल और अन्य मौसमी फलों के दामों में भी तेजी दर्ज की गई।

दुकानदारों ने बताया कि थोक में खरीदारी महंगी होने के कारण फुटकर में बिक्री भी महंगी हुई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*