जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव, कुल 2814 अधिवक्ता करेंगे मतदान

वरिष्ठ समिति के चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि बार 20-01-2024 को होने वाले चुनाव में एसोसिएशन के आजीवन सदस्य 1147 हैं तथा नए सदस्य 1667 हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 2814 अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे।
 

सिविल बार एसोसिएशन की वोटर लिस्ट जारी

20 जनवरी को मतदान होना है मतदान

कुल 2814 अधिवक्ता करेंगे मतदान

चंदौली जिले में सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारी जोर-जोर से चल रही है इसके लिए 20 जनवरी को मतदान होना है वार्षिक चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी ने संशोधित मतदाता सूची जारी की है जिसमें कुल 2814 अधिवक्ता शामिल हैं।
सिविल बार एसोसिएशन चन्दौली के वार्षिक चुनाव में संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद 2814 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Chandauli Civil Bar Association Election
वरिष्ठ समिति के चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि बार 20-01-2024 को होने वाले चुनाव में एसोसिएशन के आजीवन सदस्य 1147 हैं तथा नए सदस्य 1667 हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर 2814 अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे। चुनाव पूर्वान्ह 10.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा। मतगणना 6.00 बजे शाम से प्रारम्भ होकर समाप्ति तक चलेगी।

Chandauli Civil Bar Association Election
चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि चुनाव में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी परिचय पत्र व सीओपी चुनाव में भाग लेने के लिए आवश्यक प्रपत्र होंगे।
अध्यक्ष पद पर डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह छोटे, राजेश कुमार दीक्षित एवं राकेश रत्न तिवारी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार व लवकुश कुमार पटेल आमने-सामने ताल ठोक रहे हैं। महामंत्री पद पर अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार पांडेय, गौरव सिंह, हरिंद्र प्रताप सिंह व रामकृत के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।

Chandauli Civil Bar Association Election

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*