जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कॉपी जांचने नहीं आ रहे पूरे शिक्षक, DIOS की बंदरघुड़की का भी कोई असर नहीं

चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के बाद कापियों का मूल्यांकन कार्य शिक्षकों की कम हो रही दिलचस्पी से प्रभावित हो रहा है।
 

होली की छुट्टी पर भी नहीं जचेंगी कापियां

हर दिन गायब रहते हैं सैकड़ों शिक्षक

16 मार्च से जिले में हो रहा है मूल्यांकन 

चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के बाद कापियों का मूल्यांकन कार्य शिक्षकों की कम हो रही दिलचस्पी से प्रभावित हो रहा है। वैसे देखा जाए तो जिले में 16 मार्च से शुरू है। साथ ही बहाने बनाकर कई शिक्षक कापियों को जांचने के कार्य से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं जिला विद्याल निरीक्षक की नोटिस व चेतावनी भी काम नहीं आ रही है। 

आपको बता दें कि जिले में नगर पालिका इंटर कालेज पीडीडीयू नगर, आदित्य नारायण इंटर कालेज चकिया और महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली को केंद्र बनाया गया है। 31 मार्च तक कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है,  लेकिन कापी जांचने के लिए नियुक्त किए गए सभी परीक्षक केंद्रों पर नहीं पहुंचने के कारण समय से कार्य पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको याद होगा कि इसी में बीते दिनों एक शिक्षक की हत्या के चलते भी एक दिन मूल्यांकन ठप रहा। वहीं होली पर भी कापियों के जांचने का काम तीन दिन तक ठप रहेगा। ऐसे में कापियों का मूल्यांकन समय पर पूरा होता नहीं दिख रहा है। 

नगर पालिका इंटर कॉलेज पीडीडीयू नगर के प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को 5323 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। केंद्र पर 438 परीक्षक में 215 परीक्षक उपस्थित रहे । जबकि 223 परीक्षक अनुपस्थित रहे। केंद्र पर कॉपियां जांच की जा रही है। 


चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र पर गुरुवार को 13725 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ राजेश यादव ने बताया कि गुरुवार को मूल्यांकन के लिए आवंटित 432 शिक्षकों में से 241 शिक्षक उपस्थित रहे जबकि 191 शिक्षक अनुपस्थित रहे।

महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने मूल्यांकन केंद्र पर गुरुवार को 7750 कापियां जांची गई। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, नागरिक शाख, संस्कृत, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, चित्रकला प्राविधिक विषय शामिल है। कापियों को जांचने के लिए 26 उप प्रधान परीक्षक और 145 परीक्षक लगे रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*