जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में 16 अक्टूबर को होगा जनपद स्तरीय युवा उत्सव, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर

प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर अपने साथ आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कशीट (यदि उत्तीर्ण हैं), और बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लानी होगी।
 

चंदौली में आयोजित होगा एक दिवसीय युवा उत्सव

ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक रुचि बढ़ाना उद्देश्य

राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां में होगा भव्य कार्यक्रम

चंदौली जनपद में ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दें कि युवा उत्सव का आयोजन 16 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 9 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रेवसां, चंदौली के प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन एवं समापन जनप्रतिनिधियों के करकमलों से संपन्न होगा।

इस युवा उत्सव में प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, कहानी व कविता लेखन, पोस्टर बनाना, डिक्लेमेशन, और थीमेटिक अवयव (Innovation in Science & Technology) के अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण शामिल हैं।

प्रतियोगिताओं में जनपद के सभी विकासखंडों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय व अशासकीय संस्थानों तथा निजी शिक्षण संस्थानों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा कलाकार भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम प्रभारी श्वेतांक मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, विकास खंड-सदर, चंदौली (मो.नं. 8127124824) से संपर्क कर प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विकासखंड स्तर पर भी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।

प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर अपने साथ आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कशीट (यदि उत्तीर्ण हैं), और बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लानी होगी। आयोजकों ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रस्तुतिकरण में आपत्तिजनक या भेदभावपूर्ण सामग्री नहीं होनी चाहिए।

इस संबंध में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति रुचि जागृत करना, पारंपरिक लोककलाओं को संरक्षित करना और युवाओं को बदलते सांस्कृतिक परिवेश के अनुरूप तैयार करना है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*