अब चंदौली जिले में ऐसे चलेगी कोर्ट व कचहरी, पढ़ लीजिए हाईकोर्ट का आदेश
चंदौली में रोटेशन के आधार पर चलेगी कोर्ट व कचहरी
जानिए किस दिन बैठेंगे कौन से जज साहब
.एक क्लिक में पूरी लिस्ट व जानकारी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों और अधिकारियों के लिए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत अब न्यायालय की कार्यवाही संपादित की जाएगी। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश केवल 50% न्यायिक अधिकारियों के साथ एक समय में कोर्ट परिसर में उपलब्ध रहेंगे, बाकी अधिकारियों के लिए रोटेशन बेसिस पर कोर्ट चलाने की अनुमति दी गई है।
हाईकोर्ट के निर्देशानुसार गर्भवती महिला अधिकारी और कर्मचारी तभी कोर्ट परिसर में बुलाए जाएंगे, अगर उनकी उपस्थिति बहुत ही अनिवार्य हो। उन्हें अगर जरूरत पड़े तो वर्क फ्रॉम होम दिया जाएगा। कोर्ट परिसर में किसी भी वादकारी या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति नहीं होगी और यदि ऐसा अनिवार्य होगा तो उसके लिए जनपद न्यायाधीश की अनुमति अनिवार्य होगी।
इसके साथ ही साथ कहा गया है कि सिविल जज जूनियर डिविजन और न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली के द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, चंदौली का कार्य किया जाता है। उनके द्वारा उपरोक्त कार्य दिवस पर पहले की भांति प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड चंदौली का कार्य किया जाएगा।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी पीठासीन अधिकारी गण मुख्यालय पर ही रहेंगे और अपरिहार्य परिस्थिति में अनुमति लेकर ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे। श्रीमती अर्चना, जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) 25 जनवरी तक उपार्जित अवकाश पर हैं। इसलिए उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनकी ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाई जाएगी।
जिला न्यायाधीश की ओर से जारी इस आदेश के बारे में कहा गया है कि यह आदेश 17 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 तक प्रभावित होगा उसके बाद अगले आदेश में रोटेशन के संबंध में नया आदेश निर्गत किया जाएगा।
जनपद न्यायाधीश ज्योति कुमार त्रिपाठी द्वारा जारी किए गए इस आदेश में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक मौजूद रहेंगे, जबकि अन्य न्यायाधीशों की ड्यूटी रोटेशन के अनुसार लगाई गई है। जो इस प्रकार है ....
जनपद के अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ...मंगलवार और शुक्रवार
जनपद एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय..... सोमवार व बृहस्पतिवार
विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट..... सोमवार व बृहस्पतिवार
विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट.... मंगलवार व शुक्रवार
अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम... बुधवार व शनिवार
अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी सेकंड... बुधवार और शनिवार
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट...... सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन
सिविल जज सीनियर डिविजन..... सोमवार, बुधवार व शुक्रवार
सिविल जज जूनियर डिविजन..... बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार
न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली...... सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार
सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी प्रथम.... सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार
सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी द्वितीय.... मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय... बुधवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार
सिविल जज जूनियर डिविजन चकिया.... सोमवार, बुधवार व शुक्रवार
अपर सिविल जज जूनियर डिविजन चकिया.... मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार


Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






