DM ने बारिश से डूबी फसलों का किया निरीक्षण, बोले- किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा
जिलाधिकारी ने मुआवजा आकलन में लापरवाही पर होगा कठोर एक्शन
तहसील के राजस्व अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
अपनी आँखों से पानी में डूबी हुई फसलों को देखने निकले डीएम
चंदौली जिले में बेमौसम हुई बरसात से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग खुद खेतों पर उतरे। उन्होंने कई गांवों का निरीक्षण किया, किसानों से बात की और अपनी आँखों से पानी में डूबी हुई फसलों को देखा।

फत्तेपुर और हरिपुर का किया दौरा
डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने नायब तहसीलदार सदर चित्रसेन, नायब तहसीलदार चकिया आरिफ और राजस्व निरीक्षकों के साथ ग्राम फत्तेपुर मडहर और हरिपुर सहित कई अन्य गांवों के खेतों पर जाकर नुकसान का आकलन किया। खेतों में धान की फसलें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थीं, जिससे किसानों की चिंता स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
डीएम ने दी सख्त चेतावनी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों और लेखपालों को नुकसान का सही आकलन कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फसल नुकसान होने वाले किसी भी किसान भाई के साथ कोई अन्याय या भेदभाव नहीं होना चाहिए।

डीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, "नुकसान फसलों का आकलन कर सबको मुआवजा दिया जाए। अगर किसी किसान भाई द्वारा शिकायत प्राप्त हुई कि मेरी नुकसान फसल का मुआवजा नहीं मिला, तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी सूरत में माफी नहीं दी जाएगी। उनके साथ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिसके जिम्मेदार वे खुद होंगे।"
जिलाधिकारी का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि मुआवजा वितरण प्रक्रिया पारदर्शी रहे और वास्तविक प्रभावित किसानों को ही इसका लाभ मिले।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






