DM का सख्त फरमान: हर ब्लॉक में रोज बनेंगी 125 फैमिली आईडी, लापरवाही पर सचिवों पर गिरेगी गाज
चंदौली के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने फैमिली आईडी कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रतिदिन 100 से 125 आईडी बनाने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है।
चंदौली जिले में फैमिली आईडी का काम धीमा
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
कलेक्ट्रेट में कसी बीडीओ-एडीओ पंचायत की नकेल
प्रतिदिन 100 से 125 आईडी बनाने का नया लक्ष्य निर्धारित
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली 'फैमिली आईडी कार्ड' योजना की समीक्षा करते हुए चंदौली के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी, जहाँ प्रगति असंतोषजनक पाई गई।

सीएम डैशबोर्ड पर मॉनीटरिंग, सुधार की चेतावनी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फैमिली आईडी कार्ड योजना की सीधे मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मॉनीटरिंग की जाती है। उन्होंने उन सभी खंड विकास अधिकारियों (BDO) और सहायक विकास अधिकारियों (ADO पंचायत) को कड़ी फटकार लगाई जिनके ब्लॉक की प्रगति खराब मिली। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि प्रगति में तत्काल सुधार लाया जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हर ब्लॉक को मिला दैनिक लक्ष्य
प्रशासनिक कार्यशैली में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने हर ब्लॉक को प्रतिदिन 100 से 125 नई फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से इस कार्य को युद्धस्तर पर चलाएं। पोर्टल पर लंबित पड़े आवेदनों की तत्काल जांच कर उन्हें अप्रूव करने के निर्देश दिए गए ताकि जिले की ओवरऑल रैंकिंग में सुधार हो सके।
नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सहित जिले के सभी बीडीओ और एडीओ पंचायत मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि फैमिली आईडी के कार्य की रोजाना मॉनीटरिंग की जाए और शाम तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराई जाए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






