जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैस सिलेंडर के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान, साहब ने दिखायी झंडी

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे स्वयं गैस सिलेण्डर पर 1 जून मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करें का स्टीकर लगाकर लोगों में यह संदेश दिया।
 

  चंदौली की महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

स्टीकर से  शत प्रतिशत मतदान की अपील

मतदाता जागरुकता वैन को दिखाई हरी झंडी जिलाधिकारी

चंदौली जिले के लोकसभा चुनाव को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पूर्ती विभाग एवं गैस एजेन्सी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के तहत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गैस सिलेंडर पर 1 जून मतदान अवश्य करें.. का स्टीकर लगाकर गृहस्थ महिलाओं मे जागरूकता लाई जा रही है।

DM Nikhil Tikaram Funde

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे स्वयं गैस सिलेण्डर पर 1 जून मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करें का स्टीकर लगाकर लोगों में यह संदेश दिया। इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय से गैस एजेंसियों की मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। मतदाता जागरूकता वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों-घरो तक भ्रमण कर गृहस्थ महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा।

DM Nikhil Tikaram Funde
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक केएस पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं खाद्य एवं रसद विभाग के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि चंदौली लोकसभा में मतदान सातवें चरण में 1 जून को होना है। इसमें अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों से अपील की जा रही है।

DM Nikhil Tikaram Funde

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*