चंदौली जिले में विद्यालयों के लिए ये हैं डीएम के निर्देश, नहीं माने तो होगी मुश्किल
कक्षा 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल-कॉलेज खोलने के नियम जारी
समय का भी रखना होगा खास ध्यान
इन निर्देशों का करना होगा पालन
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जारी आदेश में कहा गया है कि अगर जहां भी विद्यालय खुल रहा है, वहां कुछ बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है। इसमें विद्यालय प्रशासन को किसी भी तरह के लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी किए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि खुले विद्यालयों में विद्यार्थियों को की कक्षाओं को ठंड से बचाए हेतु पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की है। वहां सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य स्तर तक बना रहे। अगर जरूरत पड़े तो वहां हीटर इत्यादि का प्रयोग किया जाए।
विद्यालयों में क्लास, प्रैक्टिकल या परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को कभी भी हालत में बाहर या खुले में नहीं बैठाया जाना चाहिए। विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता समाप्त कर दी जानी चाहिए और उन्हें सलाह देनी चाहिए कि ऐसे गर्म कपड़े पहन कर आएं जिससे ठंड से बचा जा सके।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि संभव हो तो विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाए। विद्यालय खोलने के बजाय ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किये जाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए अनुमन्य है। टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नियोक्ता तथा प्रबंधन द्वारा अपने स्तर से निर्णय लिया जाएगा और उनके विद्यालय आने अथवा न आने का फैसला प्रबंधक और प्रधानाचार्य ही करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*