CM डैश बोर्ड के पैरामीटर को हल्के में ले रहे हैं चंदौली के अधिकारी, DM को फिर दिखाना पड़ा गुस्सा
50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में कसी गयी नकेल
सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की 'बंदरघुड़की'
चंदौली जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं को डीएम साहब ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पुरा करने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि जनपद में निर्माणाधीन पचास लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बाबा कीनाराम आश्रम रामगढ़ में चल रहे कार्यों के बारे में पूछताछ की।पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा क्वेरी लगाई गई है जिसका जवाब दे दिया गया है।शासन की सहमति के बाद कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।पशुपालन विभाग के अंतर्गत नौगढ़ के चकरघट्टा में निर्माणाधीन पशुचिकित्सालय के अद्यतन प्रगति के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि 90% कार्य पूर्ण हो गया है सिर्फ फिनिशिंग का कार्य शेष है।जिलाधिकारी ने शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मत्स्य मंडी के कार्य को फरवरी तक कराए जाने के निर्देश दिए।
कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्य कस्तूरबा गांधी विद्यालय(धानापुर),व्यावसायिक शिक्षण संस्थान आईटीआई(रेवसा) एवं स्वास्थ्य विभाग के ट्रामा सेंटर का कार्य तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग(लघुडाल),नौगढ़ बांध का पुनरोद्धार,चंद्रप्रभा का पुनरोद्धार एवं सैयदराजा में निर्माणाधीन शहीद स्मारक आदि के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं को समन्वय बना कर तेजी से कार्य कराने के कड़े दिशा निर्देश दिए।
सीएम डैशबोर्ड
बैठक के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने कुछ विभागों द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी/कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम,उपयुक्त स्वतः रोजगार,पर्यटन अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों पर गहरा रोष जाहिर करते हुए उन्हें अपने परफॉर्मेंस में तेजी से सुधार लाने की नसीहत दी।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*