जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकाया बिजली बिल वसूली पर जोर : MD शंभु कुमार दे गए चंदौली के अधिकारियों को टिप्स, जाना OTS योजना का हाल

बिजली विभाग के एमडी शंभु कुमार ने चंदौली मुख्यालय सब स्टेशन का निरीक्षण कर 'एकमुश्त समाधान योजना' (OTS) की समीक्षा की। उन्होंने बिजली चोरी और बकायेदारों को बड़ी राहत देने के निर्देश दिए हैं। जानिए आपके जिले में अब तक कितनों ने उठाया लाभ।

 
 

 एमडी शंभु कुमार ने किया चंदौली सब स्टेशन का निरीक्षण

17 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने उठाया OTS का लाभ

बिजली चोरी के मामलों में भी मिलेगी भारी छूट

उपभोक्ताओं के पंजीकरण में लापरवाही पर जताई नाराजगी

अधिक से अधिक कैंप लगाकर बकायेदारों को जोड़ने के निर्देश

चंदौली जिले में बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिलों से राहत देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 'एकमुश्त समाधान योजना' (OTS) की हकीकत जानने सोमवार को बिजली विभाग के एमडी शंभु कुमार स्वयं धरातल पर उतरे। उन्होंने चंदौली मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र (सब स्टेशन) का सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतिम पात्र व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचना सुनिश्चित करें।

पंजीकरण की बाधाओं को दूर करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान एमडी शंभु कुमार ने सब स्टेशन पर मौजूद उन उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत की, जो अपना पंजीकरण कराने आए थे। उन्होंने उपभोक्ताओं से पूछा कि पंजीकरण प्रक्रिया में उन्हें किसी प्रकार की समस्या या भ्रष्टाचार का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है? एमडी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा उपभोक्ताओं को परेशान करना नहीं, बल्कि उन्हें ब्याज में छूट देकर मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक बकायेदार इसका हिस्सा बन सकें।

लक्ष्य के मुकाबले प्रगति की समीक्षा
योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए एमडी ने आंकड़ों के जरिए विभाग की सक्रियता जांची। उन्होंने बताया कि चंदौली जिले में कुल 1,40,312 बकायेदार उपभोक्ताओं को इस योजना के दायरे में लाना है। जिसके सापेक्ष अब तक 17,698 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर लिया है। एमडी ने इसे लगभग 50 प्रतिशत (राजस्व और लक्ष्य के दृष्टिकोण से) सफल बताते हुए शेष बकायेदारों को भी जल्द से जल्द जोड़ने का लक्ष्य दिया।

बिजली चोरी के मामलों में मिलेगी बड़ी राहत
एमडी शंभु कुमार ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि केवल सामान्य बकायेदार ही नहीं, बल्कि बिजली चोरी के प्रकरणों (विजिलेंस केस) में फंसे उपभोक्ताओं के लिए भी यह योजना एक वरदान है। उन्होंने कहा कि समय रहते पंजीकरण कराने पर बिजली चोरी के मामलों में लगने वाले जुर्माने और ब्याज में अधिकतम छूट दी जा रही है। उन्होंने अपील की कि लोग कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए समय रहते इस योजना का फायदा उठाएं।

अधिकारियों की जवाबदेही तय, कैंप लगाने के आदेश
समीक्षा बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता (XEN) आशीष कुमार सिंह ने एमडी को जिले में चल रहे जागरूकता अभियानों की जानकारी दी। एक्सईएन ने बताया कि गांव-गांव और वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस पर एमडी ने संतोष व्यक्त किया लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि कैंपों की संख्या बढ़ाई जाए और मौके पर ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*