जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में किसान अब बनेंगे 'संसाधन प्रदाता', सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का ऐलान

बनास डेयरी के एरिया मैनेजर अरजेश यादव ने एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डेयरी गौ-पालकों के लिए 6 माह का एक विशेष पाठ्यक्रम संचालित करेगी।
 

ग्राम सभा बसगावा में बनास डेयरी का सेंटर

दुग्ध उत्पादन में सहयोग के लिए बनास डेयरी की तारीफ

डेयरी गौ-पालकों के लिए चलाएगी 6 माह का एक विशेष पाठ्यक्रम 

चंदौली जिले की ग्राम सभा बसगावा में बनास डेयरी (अमूल) द्वारा आयोजित किसान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किसानों को देश की प्रगति में 'संसाधन प्रदाता' बताते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

MLA Sushil Singh

विधायक सिंह ने बनास डेयरी (अमूल) को पूर्वांचल के लिए एक "बहुत बड़ी सौगात" बताया, जिसके माध्यम से किसान और सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ दूध से बने अन्य उत्पादों से किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गो-प्रेम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं एक गो-पालक हैं, जो किसानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

MLA Sushil Singh

इस अवसर पर, बनास डेयरी के एरिया मैनेजर अरजेश यादव ने एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डेयरी गौ-पालकों के लिए 6 माह का एक विशेष पाठ्यक्रम संचालित करेगी। इस पाठ्यक्रम के तहत चयनित युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे वे पशुपालन के क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सकें।

MLA Sushil Singh

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर सिंह ने की, जबकि अजय सिंह प्रमुख, जनार्दन पाल, विजय बहादुर सिंह रघुवंशी, आवर्धन और डॉ. सिद्धार्थ सहित कई गणमान्य व्यक्ति और किसान उपस्थित रहे। इस समारोह ने किसानों की आय और कौशल को बढ़ाने की दिशा में सरकारी और सहयोगी संस्थाओं की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया।

MLA Sushil Singh

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*