जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरकार ने इसलिए बदल दिया प्लान, अब फोर लेन नहीं टू लेन का होगा चंदौली-गाजीपुर मार्ग

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से चंदौली जनपद को जोड़ने के लिए पहले सैयदराजा-जमानिया-गाजीपुर को फोरलेन बनाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने की थी।
 

छह महीने के अंदर शुरू हो सकता है निर्माण

सर्वे पूरा होने के बाद लग रहे कयास

जद में आने वाले मकानों को किया जा रहा चिह्नित

जमीन के अधिग्रहण के लिए फिर होगी किचकिच

चंदौली जिले से होते हुए बिहार और गाजीपुर जाना आसान हो जाएगा, क्योंकि जिले के सैयदराजा से गाजीपुर के जमानिया तक 25 किमी लंबे टू लेन हाईवे के निर्माण को लेकर कंपनी का सर्वे का काम अब पूरा हो गया है, जल्द ही इस पर काम शुरू होने जा रहा है।

आपको बता दें कि इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) से जमीन अधिगृहण आदि प्रक्रिया के लिए एडीएम वित्त व राजस्व को सक्षम प्राधिकारी अधिकारी नामित किया गया है। कंपनी की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सड़क निर्माण की जद में आने वाले मकानों को चिह्नित कर मूल्यांकन किया जाएगा।

बताते चलें कि इसके बाद थ्री-डी का प्रकाशन कर निर्माण शुरू होगा। हालांकि सारी प्रकिया पूरी होने में छह माह का समय लग सकता है। जनपद को गाजीपुर से जोड़ने वाली सैयदराजा-जमानिया सड़क को टू लेन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एनएचएआई ने कास्टा कंपनी से इस रूट का सर्वे कराया है।
आपको बता दें कि सैयदराजा से जमानिया की दूरी करीब 25 किमी है। कंपनी ने रूट की सर्वे रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। इसके बाद एनएचएआइ मुख्यालय ने गाजीपुर के एडीएम वित्त व राजस्व दिनेश कुमार को इस परियोजना के लिए सक्षम प्राधिकारी अधिकारी नामित किया है। इनकी देखरेख में किसानों व मकान स्वामियों को मुआवजा का वितरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग से डबल लेन सड़क और दोनों तरफ पटरी की जद में आने वाले मकानों का आकलन कराकर अधिगृहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

दोनों ओर 20 से 25 मीटर जमीन का होगा अधिग्रहण
सैयदराजा जमानिया गाजीपुर टू लेन हाईवे के लिए 20 से 25 मीटर जमीन अधिग्रहीत की जा सकती है। एक लेन की सड़क करीब सात मीटर की होगी। ऐसे में 14 मीटर तो सिर्फ टू लेन सड़क के लिए चाहिए। इसके अलावा दोनों तरफ पटरी व बीच में डिवाडर के लिए जमीन ली जा सकती है।

 

इसलिए बदल गया मानक
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से चंदौली जनपद को जोड़ने के लिए पहले सैयदराजा-जमानिया-गाजीपुर को फोरलेन बनाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने की थी, लेकिन अधिक मकानों के सड़क की जद में आने की वजह से इसे स्थगित कर सैयदराजा से धीना होते हुए जिगना गंगा घाट करंडा होते हुए महराजगंज से गाजीपुर को जोड़ने का प्लान बनाकर इसका भी सर्वे कराया गया। लागत अधिक बढ़ने से एनएचएआई ने फिर जमानिया मार्ग को ही डबल लेन बनाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में सहायक विशेष कार्यकारी अधिकारी,  भूमि अधिग्रहण कैलाश सिंह ने बताया कि चंदौली के सैयदराजा से गाजीपुर के जमानिया तक एनएचएआई से टू लेन हाईवे निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। भूमि अधिग्रहण के बाद सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें अभी छह माह का समय लग सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*