चंदौली जिले में गेहूं खरीद के नाम पर हो रही है खानापूर्ति, किसान सरकार को नहीं बेचना चाह रहे हैं गेहूं

जिले में धीमी गति से हो रही है गेहूं खरीद प्रक्रिया
अब तक 25 किसानों से 1066 कुंतल गेहूं की हुई खरीद
कई खरीद केंद्रों पर अभी भी सन्नाटा
जानिए किसान क्यों नहीं देना चाह रहे हैं अपना गेहूं
चंदौली जिले में स्थापित क्रय केंद्रों पर गेहूं की शुरू है। लेकिन अभी तक गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। 17 मार्च से खरीद शुरू हुई मगर अब तक विभिन्न क्रय केंद्रों पर कुल 25 किसानों से 1066 कुंतल ही गेहूं की खरीद हो पाई है। कई केंद्रों पर अभी सन्नाटा पसरा हुआ है और बोहनी तक नहीं हो पाई है। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से खरीद प्रक्रिया में भी तेजी आने की उम्मीद लगायी जा रही है। कारण कि में खेतों में गेहूं फसल पक्कर पूरी तरह से तैयार हो गई है। किसान गेहूं की कटाई और मड़ाई में भी जुटे हुए हैं। फिलहाल विभागीय अधिकारी शासन के मंशा के अनुसार गेहूं की खरीद कराने में लगा हुआ है।

आपको बता दें कि शासन के मंशा के अनुसार जिले में गेहूं खरीद करने के लिए विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस और भारतीय खाद्य निगम के कुल 77 क्रय केंद्र भी खोले गए हैं। इन केंद्रों पर बोरा, तौल मशीन, झरना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। साथ ही 17 मार्च से ही गेहूं की खरीद शुरू की गई है। सभी सेंटरों पर ई-पास मशीन से गेहूं की खरीद की जा रही है। क्रय केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया धीमी है। क्योंकि अभी किसान गेहूं की कटाई और मड़ाई में लगे हुए हैं। इससे क्रय केंद्रों पर अप्रैल माह से खरीद प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। अभी तक जिले में 25 किसानों से 1066 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के रानेपुर और नई बाजार क्रय केंद्र पर अभी तक खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है। 12-12 हजार कुंतल दोनों केंद्रो पर खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के क्रय क्रय केंद्रों पर अभी खरीदारी शुरू नहीं हुई है। अभी क्षेत्र में गेंहू की कटाई हो रही है। हवाओ के रुख के कारण कटाई भी प्रभावित हो जाती है। धीना प्रतिनिधि के अनुसार, बरहनी विकास खंड के अंतर्गत गेहूं खरीद को पीसीएफ के पिपरी, सिधना, घोषवा, छतेंम एवं यूपीएसएस का कमहरिया, पीसीयू का बरहनी में गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है।

सहायक विकास अधिकारी सहकारिता बरहनी राजेश सिंह ने बताया की नरवन परगना में गेहूं की फसल की कटाई नहीं हो रही। अभी गेहूं कटने में समय है जिस कारण गेहूं खरीद अभी शुरू नहीं हो सकी है। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार, विकास खण्ड में गेहूं की कटाई जोरों पर जारी है। लेकिन क्षेत्र में गेहूं की खरीद काफी धीमी दिखाई दे रही है। किसानों के गेंहू खरीदने के लिए विभिन्न गेंहू क्रय केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को गेंहू खरीद क्रय केंद्र खुले रहे तथा लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसानों से बातचीत कर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति इलिया व खरौझा में गेंहू की खरीद लक्ष्य से भी काफी दूर दिखाई दे रही है। जबकि लक्ष्य से अधिक केंद्रों पर किसानों ने गेंहू खरीद के लिए रज्ट्रिरेशन कराया था।
विपणन केंद्र शहाबगंज क्रय केंद्र पर आठ किसानों से 240 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। लेकिन अब तक गेंहू खरीद केंद्र पर इलिया व खरौझा में सन्नाटा छाया रहा। विपणन केंद्र के शाखा प्रभारी यतीन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बोरे व पैसे की कोई कमी नहीं है। किसानो का गेंहू खरीद अब तक 240 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
ट्रैक्टर पर लदा 130 बोरा गेहूं पकड़ा
चंदौली में शासन के मंशा के अनुसार जिले में गेहूं खरीद कराने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर विभागीय अधिकारी लगे हुए हैं। इसके तहत गेहूं भंडारण करने वालों के यहां गठित टीम छापेमार कार्रवाई भी कर रही है। सोमवार की शाम विपणन अधिकारी अनुपम कुमार के साथ ही मंडी सचिव और एएमओ ने टीम के साथ नवहीं पुल के पास से एक ट्रैक्टर पर लदा 130 बोरा गेहूं पकड़ा। इससे गेहूं का भंडारण करने वालों में खलबली मच गई है। फिलहाल टीम ने पकड़े गए गेहूं की जांच पड़ताल के साथ अन्य कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में विपणन अधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं की खरीद करायी जा रही है। किसान गेहूं की ईमें जुटे हुए हैं। किसान क्रय केंद्रों पर पहुंचने कभी लगे हैं। इससे खरीद प्रक्रिया में तेजी आयी है। जिले में गेहूं का भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम छापेमार कार्रवाई भी कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*