जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैसे सुधरेगी गेहूं खरीद की रैंकिंग, प्रदेश में 25वें स्थान पर है चंदौली

चंदौली जिले में धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस जिले में अब तक कुल 96 हजार कुंतल से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई है। इसके चलते गेहूं खरीद में जिला प्रदेश की रैकिंग में 25वें पायदान पर है।
 

गेहूं खरीदने के मामले में सुस्त है जिला

किसानों की नहीं है दिलचस्पी

अधिकारियों पर जबरदस्ती टारगेट पूरा करने का दबाव

 देखिए अब क्या करते हैं साहब

चंदौली जिले में धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस जिले में अब तक कुल 96 हजार कुंतल से ज्यादा गेहूं की खरीद की गई है। इसके चलते गेहूं खरीद में जिला प्रदेश की रैकिंग में 25वें पायदान पर है। हालांकि 15 जून तक जिले में गेहूं की प्रक्रिया पूरी की जानी है। फिलहाल जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर हर स्तर से प्रयासरत हैं।


जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 110600 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। वहीं 2275 समर्थन मूल्य है। गेहूं खरीद करने को विभिन्न एजेंसियों के 87 क्रय केंद्र खोले गए। इन एजेंसियों को गेहूं खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही सभी केंद्रों पर एक मार्च से ही खरीद शुरू कर दिया गया। लेकिन जून माह के प्रथम सप्ताह तक 1900 किसानों से करीब 96 हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। 

जिले में कुल करीब साढ़े छह हजार के ऊपर किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराया था। लेकिन किसान क्रय केंद्रों पर अपनी उपज बेचने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा पाए। कारण कि व्यापारी अच्छे खासे दाम देकर गेहूं किसानों के खेतों से ही उठा ले रहे हैं। कुछ किसान अपनी उपज को दबाकर रख लिए हैं। ताकि आगे चलकर महंगे दाम पर अपने उपज को बेच सकें। इससे अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, विपणन केंद्र पर 1567 कुंतल की खरीदारी हुई है। वही नई बाजार महेसुआ में 2200 कुंतल और रानेपुर विपणन केंद्र पर 3000 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। सभी तीनों विपणन केंद्र पर 1200 एमटी खरीद का लक्ष्य दिया गया है। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार, गेहूं खरीद केंद्र पर एक अप्रैल से अब तक मात्र 3200 कुन्तल खरीद हो पायी है। जबकि लक्ष्य 12000 कुन्तल है। 

इस संबंध में वरिष्ठ विपरण निरीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाजार में अच्छा रेट मिलने से अधिकांश किसान अपना उपज व्यापारियों को बेच दे रहे हैं। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति इलिया व खरौझा में गेंहू खरीद लक्ष्य से भी काफी दूर दिखाई दे रहा है। विपणन केंद्र शहाबगंज क्रय केंद्र पर 3830 कुंतल गेहूं खरीद की गयी है। इलिया और खरौझा में मात्र आठ किसानों से 285 कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है।

विपणन केंद्र के शाखा प्रभारी यतीन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अब तक कुल 3830 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के गेंहू क्रय केंद्र पर गेंहू खरीद बंद हो गयी है। 

विपणन अधिकारी प्रियंका पांडेय ने बताया कि गेंहू की खरीद क्रय केंद्रों पर अब नहीं हो रही है।

                                                                                                                 
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*