IGRS में चंदौली की बड़ी छलांग, प्रदेश में हासिल किया सातवां स्थान

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के नेतृत्व में मिली सफलता
IGRS रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर चंदौली का सातवां स्थान
सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का समाधान पारदर्शी
संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ करें - जिलाधिकारी
चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्व में जनपद चंदौली ने उत्तर प्रदेश की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आजीआरएस) में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जनपद को सम्पूर्ण प्रदेश में सातवीं रैंक प्राप्त हुई है, जो जनसुनवाई की गुणवत्ता और त्वरित निस्तारण की दिशा में जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस सफलता पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए निर्देशित किया कि जनसुनवाई से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि जनसामान्य का प्रशासन पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की शिकायतों का समाधान पारदर्शी, संवेदनशील एवं जवाबदेह प्रशासनिक प्रणाली के तहत होना चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी को कदापि सहन नहीं किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*