चंदौली में लगातार बढ़ता जा रहा है पारा, 42 डिग्री के तापमान में झुलस रहे लोग

भीषण गर्मी ने चंदौली में तोड़ा रिकॉर्ड
आज का पारा 42 डिग्री के पार
गांवों और कस्बों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
चंदौली जिले में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार चढ़ते तापमान ने आम लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज धूप और लू के चलते लोग जरूरी कामों को छोड़कर घरों में कैद हो गए हैं।

गांव से लेकर शहर तक हालात एक जैसे बने हुए हैं। दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, काम पर निकलने वाले मजदूरों और आम राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
डॉक्टरों की चेतावनी – लू से करें बचाव

जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि तेज गर्मी और लू से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। नागरिकों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचना चाहिए। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है। इसके लिए पानी, ओआरएस, नींबू पानी, बेल का शरबत और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें। गर्मी के असर से बचने के लिए हल्के और सूती कपड़े पहनें और सिर ढककर ही बाहर निकलें।
बढ़ रहे हैं लू और डिहाइड्रेशन के मामले
जिला अस्पताल में लू लगने, चक्कर आने, उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें और बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
प्रशासन भी अलर्ट मोड में
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें और मेडिकल सहायता के लिए एंबुलेंस व मेडिकल टीम को तैयार रखें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*