चंदौली अस्पताल में 700 गरीबों को बांटे गए कंबल, सांसद दर्शना सिंह ने डॉ. बृजेश वर्मा की सेवा को सराहा
चंदौली अस्पताल एवं एमडी नर्सिंग कॉलेज में आयोजित भव्य समारोह में 700 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और विधायक रमेश जायसवाल ने इस 25 वर्षीय निरंतर सेवा यात्रा की जमकर सराहना की।
700 जरूरतमंदों को कंबल वितरण
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण
डॉ. बृजेश वर्मा की पुनीत सेवा
सांसद दर्शना सिंह का प्रेरणादायी संबोधन
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सेवा उत्सव
चंदौली जनपद अंतर्गत सकलडीहा रोड स्थित चंदौली अस्पताल एवं एमडी नर्सिंग कॉलेज के सभागार में रविवार को 'चंदौली मानव विकास एवं कल्याण संस्था' द्वारा भव्य कंबल वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिछले 25 वर्षों से अनवरत चल रहे इस पुनीत कार्य की श्रृंखला में इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगभग 700 असहाय और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की गई। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
समाज के सक्षम लोग आगे आएं: सांसद दर्शना सिंह
जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि डॉ. बृजेश कुमार वर्मा द्वारा पिछले 25 वर्षों से किया जा रहा यह कार्य स्वागत योग्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेवा का भाव प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए और समाज के सक्षम लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' है और पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 'एकात्म मानववाद' के सपने को साकार करते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
नर सेवा ही नारायण सेवा: विधायक रमेश जायसवाल
विशिष्ट अतिथि और मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने डॉ. बृजेश वर्मा के साहस और सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि वस्त्र दान और अन्न दान से बड़ा कोई दान नहीं है। इस विकराल ठंड में संस्था के माध्यम से जो राहत पहुँचाई जा रही है, वह काबिले तारीफ है। वहीं, अध्यक्षीय संबोधन में प्रमुख समाजसेवी लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि आज के दौर में परोपकार ही समाज को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि डॉ. वर्मा द्वारा किया गया यह पुण्य कार्य ही उनके साथ जाएगा, बाकी सब यहीं रह जाएगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और गणमान्य जनों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं, भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक राकेश यादव और उनकी टीम ने अपनी गायकी से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य जनमानस के आशीर्वाद से ही संभव है और भविष्य में वे इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
समारोह का संचालन डॉ. जितेंद्र मौर्य ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से साहब सिंह, डॉ. जयेश कुमार, डॉ. रामजन्म मौर्य, हरदेव सिंह कुशवाहा, ओम प्रकाश मौर्य, संतोष यादव, पिंटू मौर्य और आकांक्षा सहित बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






