चंदाइत औद्योगिक पार्क में धीमा है जमीन के अधिग्रहण का काम, हाईवे के किनारे 187 एकड़ में बनना है चंदौली औद्योगिक क्षेत्र

जिले में जमीन अधिग्रहण का काम बेहद सुस्त
सिर्फ 30 एकड़ जमीन का हो पाया है अधिग्रहण
जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं
चंदौली जिले में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत चंदाइत औद्योगिक पार्क के निर्माण में जमीन अधिग्रहण का काम बेहद सुस्त गति से चल रहा है। दो साल में 50 एकड़ में से सिर्फ 30 एकड़ ही जमीन का अधिग्रहण हो पाया है।
आपको बता दें कि जिले में करीब 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि क्षेत्रों में होना है लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने से कई उद्योग अभी तक शुरू नहीं हो पा रहे हैं । प्रमोटिंग लीडरशिप एंड इंटरप्राइस फार डेवलपमेंट आफ ग्रोथ इंजन (प्लेज) योजना के तहत नियामताबाद ब्लॉक के चंदाइत गांव में हाईवे के किनारे 187 एकड़ में चंदौली औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाना।
जानकारी के अनुसार मुंबई, सोनीपत, पानीपत और नोएडा के 200 से ज्यादा उद्यमियों ने यहां उद्योग लगाने के प्रस्ताव दिए हैं। औद्योगिक पार्क के विकास के लिए कुल 187 एकड़ जमीन खरीदी जानी है। प्रथम चरण में 50 एकड़ जमीन पर प्लेज योजना के तहत औद्योगिक पार्क बनाया जाना है, बाकी भूमि एमएसएमई योजना के तहत विकसित किया जाएगा । औद्योगिक पार्क बनने के बाद करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

इस सम्बन्ध में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बताया कि चंदाइत में औद्योगिक विकास के लिए पीपीपी मॉडल पर 187 एकड़ भूमि खरीदी जा रही है। अभी तक 25 से 30 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।
औद्योगिक पार्क में होंगी ये सुविधाएं
चंदाइत औद्योगिक पार्क के हर फैक्ट्री के गेट पर फायर फाइटिंग सिस्टम लगेगा। साथ ही प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईपीटी) होगा। इससे कंपनियों को अपशिष्ट जल शुद्ध होकर निकलेगा। इस पार्क में 10 एमबीए का पावर हाउस भी होगा। सीसी रोड, ड्रेनेज व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीनरी आदि की सुविधा रहेगी। भट्टाचार्य ने बताया कि पार्क के बाहर सरकार सड़क बनाएगी। प्लेज के तहत मिलने वाले बजट से सड़क, पानी, बिजली, नाली समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*