चंदौली के युवाओं के पास गुजरात में नौकरी पाने का मौका, 24 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला
सुजुकी मोटर अपने गुजरात कारखाने के लिए करेगी सेलेक्शन
जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
नौकरी पाने के लिए इन बातों का रखना है ध्यान
चंदौली जिले के जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 24 सितंबर को एक बार फिर आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां पर 18 साल से लेकर 24 साल तक के नौजवानों को 24000 से अधिक की नौकरी मिल सकती है।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने चंदौली जनपद के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि अगर उनके पास आईटीआई के प्रमाण पत्र और हाई स्कूल या इंटरमीडिएट तक के उत्तीर्ण होने की योग्यता का प्रमाण पत्र है तो वह सभी दस्तावेजों के साथ 24 सितंबर दिन मंगलवार को राजकीय आईटीआई परिसर रेवसां में जरूर संपर्क करें और इस मौके का लाभ उठाएं।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय के द्वारा 24 सितम्बर 2024 को राजकीय आईटीआई रेवसां चन्दौली में रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। जिसके लिए शैक्षिक योग्यता आईटीआई पास समस्त युवक भाग ले सकते है। सभी को गुजरात में नौकरी करने का मौका मिलेगा।
इस दौरान 18 से 24 वर्ष के नौजवानों को मौका मिलेगा और सेलेक्शन के बाद सभी को 24550 रुपए के वेतन पर रखा जाएगा। इसीलिए सभी से अनुरोध है कि मेले में भाग लें। इस दौरान सभी को अपने आईटीआई समस्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सुबह 10 बजे तक वहां आना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*