जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये है चौथे दिन नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवार, 4 और लोगों ने खरीद लिया है पर्चा

चंदौली जिले में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहित कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
 

भाजपा-सपा के अलावा 7 और उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

छोटे राजनीतिक दलों ने भी दिखायी दिलचस्पी

कई निर्दल प्रत्याशी भी मैदान में कूदे

 

चंदौली जिले में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहित कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें छोटे राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई निर्दल प्रत्याशी भी शामिल थे। 


 जिलाधिकारी और निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में जनता राज पार्टी के लक्ष्मी नारायण शामिल थे। उसके बाद निर्धारित समय पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह और उनके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

Chandauli Lok Sabha Election 2024
 इसके अलावा अन्य लोगों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें मौलिक अधिकार पार्टी के राजेश विश्वकर्मा, भारतीय जवान किसान पार्टी के नेता दिलीप कुमार और राष्ट्रीय जनसंचार दल के दीपेंद्र सिंह शामिल थे।


 इसके साथ ही साथ निर्दल प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मण और देवारू राम ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि आखिरी नामांकन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अरविंद कुमार पटेल ने दाखिल किया है।

Chandauli Lok Sabha Election 2024
 निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी में बताया गया है कि चंदौली लोकसभा सीट के लिए चौथे दिन भी चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। आज नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों में पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र चौहान, अखिल भारतीय हिंदू महासभा पार्टी के मणि शंकर सिन्हा, आजाद समाज पार्टी के विजय कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दालसिंगार ने अपना नामांकन पत्र खरीदा है।

Chandauli Lok Sabha Election 2024

आज कुल 04 लोगों ने लिया पर्चा

1- रामचन्दर चौहान  (पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी) 

2- मणि शंकर सिन्हा  (अखिल भारत हिन्दू महासभा पार्टी)

3- दल सिंगार   (निर्दल )

4-  विजय कुमार (आजाद समाज पार्टी)
-----------------   ----------------------    -----------------------

 

9 प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल 

1- लक्ष्मी नारायण (जनता राज पार्टी)

2- बीरेंद्र सिंह  (समाजवादी पार्टी)

3- डॉ महेंद्र नाथ पांडेय (भारतीय जनता पार्टी)

4- राजेश विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी)

5- दिलीप कुमार (भारतीय जवान किसान पार्टी)

6- दीपेन्द्र सिंह (राष्ट्रीय जन संचार दल)

7- लक्ष्मण (निर्दल)

8- देवारु (निर्दल)

9- अरविन्द कुमार पटेल (सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी)

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*