जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नोट करके लिए प्रेक्षकों को मोबाइल नंबर, आपके आएंगे काम, मेल करके भी भेज सकते हैं शिकायत

 प्रेक्षक महोदया ने बता दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद चंदौली में लोक सभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
 

चंदौली लोकसभा की चुनाव

सामान्य निर्वाचन के लिए प्रेक्षक की तैनाती

जारी किए गए मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी

ये है सीधे मिलकर शिकायत करने का समय

चंदौली जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र चंदौली  के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश (IAS 2011) का जनपद में आगमन हो चुका है। इनका प्रवास ऑफिसर रेस्ट हाऊस, सोन भवन (डीआरएम ऑफिस के सामने ) होगा।

प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों व जनसामान्य से मिलने के लिए दिन में 11 बजे से 12 बजे का समय नियत किया गया है। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, खुद प्रत्याशी या जनसामान्य संपर्क कर सकता है और अपनी शिकायत या समस्या बता सकता है। इसके साथ ही साथ उनके मोबाइल नंबर 8922888978  पर भी संपर्क कर अपनी समस्याओं व शिकायतों की जानकारी दे सकते हैं।

साथ ही निर्धारित विजिटिंग आवर में ऑफिसर रेस्ट हाऊस,सोन भवन (डीआरएम ऑफिस के सामने)मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं। मिलने का समय दिन में 11 बजे से 12 बजे तक है। इसके साथ ही ई मेल आईडी genobserverchan@gmail.com  पर भी अपनी शिकायतें और सुझाव भेज सकते हैं।

प्रेक्षक महोदया के लाइजन ऑफिसर के रूप में अधिशाषी अधिकारी रोहित सिंह को तैनात किया गया। इस लाइजनिंग अफसर का मोबाइल नंबर 8189078487 है।

 प्रेक्षक महोदया ने बता दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद चंदौली में लोक सभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए वह सबकी बात सुनने व नियमानुसार फैसला करने के लिए स्वतंत्र हैं।

इसके अलावा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र चंदौली के लिए व्यय प्रेक्षक ऋषि कुमार बिसेन (IRS) को तैनात कर दिया है। उनका भी जनपद में आगमन हो चुका है।

जनपद में चुनावी खर्चे संबंधी शिकायतों को लेकर कोई भी नागरिक, प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी अपनी बात उनसे मिलकर रख सकता है। जिले में लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत व्यय संबंधी एवं अन्य समस्याओं, शिकायतों व सुझावों के लिए वह मोबाइल नंबर 9236199865  पर भी मौजूद रहेंगे। व्यय प्रेक्षक महोदय के लाइजन ऑफिसर के रूप में जिले के एआईजी स्टांप राजाराम को तैनात किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9415923187  है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*