जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब तक कंट्रोल रूम को मिली हैं 376 शिकायतें, जानिए क्या-क्या है कंप्लेन

चंदौली जिले में लोकसभा निर्वाचन संबंधित शिकायत दर्ज कराने और उसका निस्तारण करने के लिए कलेक्ट्रेट में खोले गए कंट्रोल रूम में हर समय टेलीफोन की घंटी बजती रहती  है।
 

कई जिलों से आ जाते हैं फोन

शिफ्टवार अधिकारी कर रहे हैं ड्यूटी

टेलीफोन नंबर 05412-262177 रहता है 24 घंटे क्रियाशील

 

चंदौली जिले में लोकसभा निर्वाचन संबंधित शिकायत दर्ज कराने और उसका निस्तारण करने के लिए कलेक्ट्रेट में खोले गए कंट्रोल रूम में हर समय टेलीफोन की घंटी बजती रहती  है। यहां पर चंदौली जिले से ही नहीं बल्कि बिहार प्रांत, वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर सहित अन्य जगहों से भी फोन आते जा रहे हैं। फिलहाल कंट्रोल रूम के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक कुल 376 शिकायतें रजिस्टर में दर्ज की गई हैं। इसमें सभी समस्याएं वोटर आईडी से जुड़ी रहीं। वहीं आचार संहिता उल्लंघन आदि संबंधित कोई शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की गई है। 

आपको पता है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया गया है। इसके तहत चंदौली जिले में अंतिम चरण में एक जून को चुनाव होना है। चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल कराने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर से तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसे बकायदे टेलीफोन नंबर 05412-262177 जारी करते हुए 24 घंटे क्रियाशील किया गया है।

Chandauli Lok Sabha Election

इसके साथ ही कंट्रोल रूम में  प्रभारी व सहायक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी उपायुक्त उद्योग स्वतः रोजगार श्वेता सिंह और सीडीपीओ सदर, नियामताबाद, सकलडीहा, धानापुर को सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इनकी बकाएदे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। सभी को एक्टिव रहने की सलाह दी गयी है।

कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि यहां जिले ही नहीं बिहार प्रांत व वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर से भी फोन कर लोग वोटर आईडी बनाने, खो जाने, आनलाइन बनाने आदि से संबंधित समस्याएं दर्ज करा रहे हैं। तैनात कर्मियों की ओर से प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण कराया जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*