जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनाव के लिए प्रशिक्षण शुरू, पहले दिन 1941 कार्मिक उपस्थित तथा 9 रहे गायब

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज नौबतपुर में कुल  1941 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
 

अनुपस्थित पाये गये लोगों को मिलेगा एक और मौका

4 मई को पुनः प्रशिक्षण हेतु दी गयी चेतावनी

न आने दर्ज होगी एफआईआर, जानिए कौन-कौन रहा गायब

चंदौली जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज नौबतपुर में कुल  1941 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चल रहे प्रशिक्षण सत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक मौजूद रहे।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने ने बताया कि जितने भी मतदान कार्मिक थे, उनकी ड्यूटी लगाकर सबको ऑर्डर दे दिया गया है। इस बार ट्रेनिंग बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराई जा रही है। प्रत्येक पाली में 975 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूर्ण हैं। कुछ लोग देर से आए उनका भी प्रशिक्षण कराया जाएगा और जो लोग अनुपस्थित हैं, उनको एक मौका दिया जाएगा। वे सभी कल दिनांक 4 मई 2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। यदि आगे भी लोग अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी व  प्रभारी अधिकारी कार्मिक एसएन श्रीवास्तव ने प्रथम पाली में अनुपस्थित राम सिंह (राजकीय आयुष विभाग,भरपुरवा), राजेश कुमार (बड़ौदा यूपी बैंक हिंगुतरगढ़), हरिहर पात्रा (बड़ौदा यूपी बैंक नौबतपुर), एवं द्वितीय पाली में जितेंद्र कुमार (जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग), कमलेश राम(शिक्षा विभाग), अमरेश कुमार(पशुपालन विभाग), अरशद जावेद (मदरसा चकिया), अंकुर प्रताप सिंह (भूमि संरक्षण विभाग), ओंकार नाथ शुक्ला (वन विभाग) उक्त सभी कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर सभी को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर अनुपस्थित कर्मचारी कल दिनांक 4 मई 2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं, तो अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*