जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पोस्टल बैलेट में भी हार गए थे डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, जानिए किसको कितने मिले थे वोट

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय को 4 लाख 52 हजार 911 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह को 4 लाख 74 हजार 476 वोट मिले है। 
 

नोटा का वोट भी कम करता अंतर

जानिए कितने लोगों ने दबाया है नोटा

रिजेक्ट व टेंडर वोट भी पड़े हैं अबकी बार

चंदौली जिले के लोकसभा चुनाव में हर किसी की नजर सुबह से ही मतगणना स्थल पर लगी रही, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता अपने अपने जीत के दावे करते रहे। मतगणना का परिणाम और उसके आंकड़े को देखने से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी न सिर्फ EVM से पड़े वोटों में पीछे रह गई, बल्कि पोस्टल बैलेट और अन्य तरीके से पड़े वोटों में भी उसे मात खानी पड़ी है।

Chandauli Lok Sabha Voting

 चंदौली संसदीय सीट के लिए हुए लोकसभा चुनाव में कुल 18 लाख 43 हजार 196 मतदाताओं में से 11 लाख 7 हजार 494 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान  9005 मतदाताओं ने नोटा का बटन भी दबाया। इसके अलावा इस मतगणना में 326 वोट रिजेक्ट कर दिए गए थे, जबकि दो वोट टेंडर वोट के रूप में डाले गए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय को 4 लाख 52 हजार 911 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह को 4 लाख 74 हजार 476 वोट मिले है।  इस तरह से वीरेंद्र सिंह को 21,565 वोटों से विजयी घोषित हुए हैं।

Chandauli Lok Sabha Voting

 इस दौरान जारी किए गए आंकड़ों पर अगर एक नजर डालें तो पता चलता है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह ने डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को पोस्टल बैलट की मतगणना में भी 400 से अधिक फोटो से मात दे दी थी। पोस्टल बैलेट के आंकड़ों को देखा जाए तो इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 1548 वोट मिले थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी को केवल 1109 वोटों से संतोष करना पड़ा। वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को भी 318 वोट पोस्टल बैलेट  के जरिए मिले थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*