जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्रमिकों को मिलेगा काम, मनरेगा में रोजगार देने के लिए खर्च होंगे 1.68 अरब रुपये

भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। जनपद के 9 विकास खंडों की 734 ग्राम पंचायतों में मनरेगा से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे।
 

विकास कार्यों पर खर्च होंगे 1.68 अरब

जॉब कार्डधारकों को मिलेगा लाभ

जल और पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा जोर

734 ग्राम पंचायतों में मनरेगा से होगा नया काम

चंदौली जिले में नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में गांवों में 1.68 अरब रुपये से विकास कार्य कराये जाने को लेकर योजना बनी है। इस विकास कार्य को कराने में मनरेगा जाब कार्डधारकों को 52 लाख से अधिक दिनों का रोजगार मिलेगा। कार्ययोजना में प्राथमिकता के कामों को शामिल किया गया है।

बता दें कि गांवों में विकास कार्यों के साथ ही जाब कार्डधारकों को रोजगार देने के लिए मनरेगा मद के वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना खंड विकास अधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से तैयार कराई गई है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। जनपद के 9 विकास खंडों की 734 ग्राम पंचायतों में मनरेगा से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे।

मानव कार्य दिवस पर खर्च होंगे 120 करोड़
बताते चलें कि उपायुक्त मनरेगा रवींद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मनरेगा मद के कामों पर खर्च होने वाली राशि का 60 प्रतिशत श्रमिक व 40 प्रतिशत मटेरियल पर खर्च करने का प्रविधान है। लगभग 120 करोड़ का लेबर बजट बनाया जाना है। जबकि 48 करोड़ रुपये सामग्री पर खर्च किए जाएंगे।

manarega budget

यह होगी मनरेगा की कार्ययोजना
अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 52 लाख 17 हजार 391 मानव कार्य दिवस सृजित करते हुए एक अरब 19 करोड़ 99 लाख 99 हजार 930 रुपये खर्च का अनुमान है। सामग्री मद के लिए 47 करोड़ 79 लाख 99 हजार 998 रुपये का प्रविधान सुनिश्चित किया जाएगा। बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 1.12 अरब  रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत है। अधिकांश धनराशि खर्च कर दी गई है।

जल और पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा जोर
मनरेगा की कार्ययोजना में गांवों के विकास कार्यों के साथ ही जल, पर्यावरण संरक्षण और खेल के मैदानों के कार्यों को विशेष प्राथमिकता पर रखा गया है। बारिश की एक-एक बूंद सहेजने के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और पौधारोपण व खेल के मैदानों के कामों को गांववार चिह्नित कराते हुए कार्ययोजना में शामिल कराए गए है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*