जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नीट की सेकंड काउंसलिंग में चंदौली मेडिकल कॉलेज में होगा एडमिशन, आ गया आदेश

बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज चंदौली को सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसिल से अनुमति मिलने के बाद महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
 

चंदौली मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर होगा एडमिशन

एमबीबीएस के प्रवेश का रास्ता साफ

आ गया मेडिकल काउंसिल का लेटर

चंदौली जिले के मेडिकल कॉलेज को आखिरकार 100 सीट पर एडमिशन करने की अनुमति मिल ही गयी है। इसके बाद जिले में इस मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। नीट 2024 की प्रवेश के लिए सेकंड काउंसलिंग में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अब यहां के लिए भी काउंसलिंग की जाएगी।

 बता दें कि जिले के बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज चंदौली को सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसिल से अनुमति मिलने के बाद महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अबकी बार जनपद को 100 सीटों पर एमबीबीएस के परीक्षार्थियों का दाखिला कराया जाएगा।

#चन्दौलीसमाचार

 इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और महाविद्यालय में कुल एमबीबीएस के छात्रों के लिए 100 सीट पर प्रवेश लिया जाएगा, जिसकी अनुमति मेडिकल काउंसिल बोर्ड से प्रदान की गई है।
 
अब देखना है कि चंदौली जिले में मेडिकल की पढ़ाई किस प्रकार जिला प्रशासन तथा मेडिकल कॉलेज प्रशासन शुरू कराता है,  क्योंकि अभी तक केवल मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक पर परिसर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो पाया है, लेकिन अस्पताल परिसर अभी भी अधर में लटका हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*