जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर हाल में पूरा करना है 31 दिसंबर तक मेडिकल कॉलेज का काम, अगले साल से होगी पढ़ाई

त्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चंदौली समेत प्रदेश के 13 नए मेडिकल कॉलेजों में 31 दिसंबर तक काम पूरा कर लेने का फरमान जारी कर दिया है, ताकि इस सत्र से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू की जा सके
 

चंदौली जिले में आखिरी चरण में है काम

31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश जारी

2024 में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी शुरू

100 सीटों की मिल रही मंजूरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चंदौली समेत प्रदेश के 13 नए मेडिकल कॉलेजों में 31 दिसंबर तक काम पूरा कर लेने का फरमान जारी कर दिया है, ताकि इस सत्र से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू की जा सके। इसको लेकर सभी मेडिकल कॉलेज में तेजी से काम शुरू हो गया है और अगले 25 से 30 दिनों में मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से कंप्लीट कर लिये जाने की उम्मीद है। चंदौली जिले का काम आखिरी चरण में है। मेडिकल कॉलेज के मुख्य भवन लाइब्रेरी, क्लास रूम, कैंटीन, आवास, छात्रावास, बिल्डिंग आदि का काम लगभग पूरा हो चुका है।


प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश में 13 नए खुल रहे मेडिकल कालेजों का बचा हुआ निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कालेजों में अगले वर्ष से हर हाल में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाए।

Chandauli Medical College Update


उन्होंने कहा कि  जिन जिलों में मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं, उनमें बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी शामिल हैं। इन मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस  सौ-सौ सीटें होंगी। 


मुख्य सचिव ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने फेज वन व फेज टू के मेडिकल कालेजों के बाकी बचे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। फेज वन के शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में मल्टीपरपज हाल को छोड़कर बाकी कार्य पूरा हो चुका है। फिरोजाबाद के मेडिकल कालेज का 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। 

Chandauli Medical College Update


 

प्रमुख सचिव नियोजन ने जुलाई तक मेडिकल कॉलेज को पूर्ण करने का दिया आदेश

वहीं बहराइच के मेडिकल कालेज में 92 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जौनपुर के मेडिकल कालेज का 63 प्रतिशत कार्य ही पूरा होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इन मेडिकल कालेजों में वर्ष 2019-20 से पढ़ाई कराई जा रही है। राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आडिटोरियम छोड़कर बाकी कार्य 20 दिसंबर तक और अमेठी के मेडिकल कालेज का बाकी काम 22 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*