चंदौली मेडिकल कालेज अब बेचेगा ऑक्सीजन, निजी अस्पतालों को नहीं लगानी होगी बनारस की दौड़

ऑक्सीजन का जिला अस्पताल में नाम मात्र का होता है उपयोग
निजा अस्पताओं को 400 रुपये प्रति सिलेंडर बेचने की दर हुई तय
15 अप्रैल को होगी इसके लिए एक अहम बैठक
चंदौली जिले के नौबतपुर स्थित बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज अब जनपद सहित आसपास के प्राइवेट अस्पतालों को भी आक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने जा रहा है। इस निर्णय से जहां निजी अस्पतालों को राहत मिलेगी, वहीं मेडिकल कालेज को भी राजस्व का नया स्रोत मिलेगा।
बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज द्वारा पंडित कमलापति चिकित्सालय में कुल चार आक्सीजन प्लांट कार्यरत हैं, जिनकी उत्पादन क्षमता क्रमशः 45, 450, 960 व 1000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) है। अभी तक इन प्लांटों से जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को निश्शुल्क आक्सीजन सिलेंडर भेजे जा रहे हैं। कालेज प्रशासन अब निजी अस्पतालों को भी आक्सीजन आपूर्ति करने की योजना बना रहा है। इस सिलसिले में 15 अप्रैल को कालेज परिसर में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें आक्सीजन की कीमत 400 रुपये प्रति सिलेंडर तय करने पर विचार किया जाएगा।
वर्तमान में बाजार में एक सिलेंडर की कीमत 600 से 700 रुपये तक जाती है, ऐसे में यह निर्णय निजी अस्पतालों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। इस निर्णय से न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं सुदृद्द होंगी, बल्कि मेडिकल कालेज की उपयोगिता भी और बढ़ेगी।

इस सम्बंध में राजकीय मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. अमित सिंह ने बताया कि विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पहले की तरह निश्शुल्क आक्सीजन मिलती रहेगी। अतिरिक्त उत्पादन का लाभ अब निजी अस्पतालों को देकर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*