महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता : वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स में सैकड़ों खिलाड़ियों ने दिखाया दम
चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय 'विधायक खेल स्पर्धा' (ग्रामीण खेल लीग) का सफल आयोजन हुआ। विधायक रमेश जायसवाल और ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जिसमें 700 से अधिक खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती और फुटबॉल में भाग लिया।
महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में विधायक खेल स्पर्धा
दो दिवसीय ग्रामीण खेल लीग का आयोजन
एथलेटिक्स कबड्डी वॉलीबॉल कुश्ती फुटबॉल
खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया का संदेश
प्रथम स्थान प्राप्त विजेता सांसद खेल स्पर्धा में
चंदौली जिले के युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत उ.प्र. ग्रामीण खेल लीग के तहत विधानसभा स्तर पर विधानसभा मुगलसराय में "मा. विधायक खेल स्पर्धा" का दो दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। यह स्पर्धा महेंद्ऱ टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली के खेल मैदान में सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिका वर्गों के लिए आयोजित की गई, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, भारोत्तोलन और जूडो एवं फुटबॉल जैसी विधाएं शामिल थीं।
विधायक रमेश जायसवाल ने किया शुभारंभ
प्रथम दिवस आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. विधायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि "खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया"। उन्होंने जोर दिया कि खिलाड़ियों के अंदर हमेशा प्रतिस्पर्धा बनी रहनी चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है क्योंकि खेल द्वारा ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। मंच संचालन श्री रजनीश कुमार पांडे जी के द्वारा किया गया।
खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन
दो दिवसीय इस स्पर्धा में विभिन्न आयु और खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रथम दिवस के मुख्य परिणाम (एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी):
- 100 मी सब जूनियर बालिका वर्ग: रागिनी कुमारी प्रथम रहीं।
- 100 मी सब जूनियर बालक वर्ग: प्रवीण कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया।
- 100 मी जूनियर बालक वर्ग: विशाल पाल प्रथम रहे।
- वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर टीम विजेता रही, जबकि भरछा उपविजेता रहा। कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग: भिखारीपुर विजेता बना, और पीएम श्री उपविजेता रहा।
- 800 में दौड़ में अरुण कुमार कन्नौजिया हथियानी प्रथम, द्वितीय सत्यदीप बबुरी, तृतीय अजय राजभर चनहटा।
- हाई जंप में 4.5 फीट में प्रथम अरुण कुमार कनौजीया हथियानी ,द्वितीय करन चौहान, तृतीय सौरभ मधुपुर।
- द्वितीय दिवस के मुख्य परिणाम (फुटबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती):
- फुटबॉल सब जूनियर बालक वर्ग: एलएफएस चंदौली विजेता बना।
- फुटबॉल सीनियर बालक वर्ग: हथियानी टीम विजेता बनी।
- भारोत्तोलन जूनियर बालक वर्ग 61 किग्रा: रौनक पटेल विजेता रहे।
- कुश्ती जूनियर बालक वर्ग 57 किग्रा: अनिल कुमार विजेता रहे।
- कुश्ती सीनियर बालक वर्ग 65 किग्रा: चंद्र विजय ने बाजी मारी।

समापन और आगामी योजना
द्वितीय दिवस खेल विधाओं का समापन हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि श्री संजय सिंह, माननीय प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदर-चंदौली ने कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने आशीर्वचन देते हुए कहा कि खेल बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है और इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
कार्यक्रम प्रभारी और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सदर-चंदौली श्वेतांक मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय "माननीय सांसद खेल स्पर्धा" में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा, जिसकी सूचना उन्हें जल्द ही अलग से दी जाएगी। इस सफल आयोजन में युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण जैसे राजन यादव, राहुल कुमार, सुनील कुमार, रजनीश पांडे तथा बेसिक शिक्षा विभाग से खंड व्यायाम शिक्षक श्री अशोक समेत अन्य शिक्षकगण व खेल अनुदेशक उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






