सांसद वीरेंद्र सिंह बोले- याद रखिए योगी जी..सपा के 90 प्रतिशत कार्यकर्ता पहलवान हैं

सिक्स लेन व फोर लेन पर फिर बोले सपा सांसद
मुगलसराय में सिक्स लेन है जरूरी
जाम से राहत देने के लिए नेताओं और अफसरों को सोचना चाहिए
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि आज तक कई बार लोगों ने सड़क की चौड़ीकरण के लिए आंदोलन होते और लड़ाई करते हुए सुना था, लेकिन चंदौली जनपद में ऐसी पहली बार हो रहा है कि यहां सड़क के पतलीकरण करने के लिए लोग लड़ रहे हैं। सत्तापक्ष के कुछ लोग चाहते हैं मुगलसराय के लोगों को जाम से राहत ही न मिले।

सपा सांसद में कहा कि जब भी वह मुगलसराय में आते हैं तो जाम से जूझने की कोशिश में लोगों को देखते हैं। लोग बहुत दिन से यहां सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानीय राजनेता और पार्टी के स्थानीय विधायक इसे अलग नजरिया से देखते हैं।
भीड़ व जाम से बचने के लिए बने 6 लेन
सपा सांसद ने गल्ला मंडी स्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के यहां होली मिलन समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसके लिए पड़ाव से लेकर मुगलसराय के गुरुद्वारे तक सिक्स लेन बन रही है। उसके बाद फोरलेन सड़क बनाने का प्लान है। यह केवल कुछ दुकानदारों को बचाने के लिए किया जा रहा है।
वहीं नगर के कुछ लोग पूरे नगर में भी सिक्स लेन बनने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इस बात की मांग जायज भी है कि अगर यह सड़क बाकी जगहों पर सिक्स लेन की है तो आखिर भीड़ भाड़ वाले बाजार में आकर कर फोर लेन की क्यों बनाई जा रही है। इसी बात को लेकर सपा और भाजपा के विधायक दिशा की मीटिंग में तू-तू..मैं-मैं करने लगे थे।
मिलकर मनाएं होली
सपा सांसद ने कहा कि होली हमारे देश का प्रमुख पर्व है और हमारा देश गंगा जमुना तहजीब का मिसाल पेश करता है। हमारे देश की संस्कृति सर्वोत्तम है। जैसे एक गुलदस्ते में कई तरह के फूल होते हैं वैसे हमारे देश में विभिन्न जाति धर्म और समुदाय के लोग गुलदस्ते की फूलों की तरह रहते हैं। हम सभी को मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाना चाहिए।
योगी जी- सपा के 90 फीसदी कार्यकर्ता पहलवान
सपा सांसद में सीओ अनुज चौधरी के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन को समझाते हुए कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ को पहलवान रहे को अनुज चौधरी की बात समझ में आ गई तो उनको यह भी जानना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के 90% कार्यकर्ता पहलवान हैं। ऐसे में वे किसी और मुद्दे पर इसी तरह की भाषा बोलते हैं, तो योगी बाबा तिलमिला क्यों जाते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*