जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये है नई दिल्ली में चंदौली के सांसद का नया ठिकाना, 11 महादेव रोड पर मिला नया आवास

 चंदौली के सांसद ने मकान में गृह प्रवेश के पहले परिचितों और परिजनों के साथ पूजन और हवन का विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया। इसके बाद उन्होंने गृह प्रवेश किया।
 

सांसद वीरेंद्र सिंह ने नए सरकारी आवास में किया गृह प्रवेश

पूजा पाठ व हवन के बाद घर में रहने की तैयारी

देखिए नए घर में प्रवेश व पूजा की तस्वीरें

चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह को नई दिल्ली में सांसद के रूप में आधिकारिक रूप से नया निवास स्थान मिल गया है। अभी तक अस्थाई रूप से वह रह रहे थे। विभाग द्वारा जारी किए गए आवास में विधिवत पूजा पाठ करके उन्होंने आज गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया है।

chandauli mp virendra singh

 चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह चुनाव जीतने के बाद अभी तक किसी काम चलाऊ आवास में अपना ठिकाना बना रखा था। अब उनको सांसद के रूप में आधिकारिक आवास मिल गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा उनको यह नया आवास 11 महादेव रोड नई दिल्ली में आवंटित किया गया है।

chandauli mp virendra singh

 चंदौली के सांसद ने मकान में गृह प्रवेश के पहले परिचितों और परिजनों के साथ पूजन और हवन का विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया। इसके बाद उन्होंने गृह प्रवेश किया।

chandauli mp virendra singh

नए घर में प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली की महान जनता ने चंदौली का सांसद चुनकर उनको सेवा का अवसर दिया है। उसके लिए वह चंदौली की जनता के अभारी हैं और चंदौली लोकसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित होकर काम करेंगे। जनता के आशीर्वाद से ही आज उनको आधिकारिक रूप से दिल्ली में सरकारी आवास मिल गया है।

chandauli mp virendra singh

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*