ये है नई दिल्ली में चंदौली के सांसद का नया ठिकाना, 11 महादेव रोड पर मिला नया आवास
सांसद वीरेंद्र सिंह ने नए सरकारी आवास में किया गृह प्रवेश
पूजा पाठ व हवन के बाद घर में रहने की तैयारी
देखिए नए घर में प्रवेश व पूजा की तस्वीरें
चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह को नई दिल्ली में सांसद के रूप में आधिकारिक रूप से नया निवास स्थान मिल गया है। अभी तक अस्थाई रूप से वह रह रहे थे। विभाग द्वारा जारी किए गए आवास में विधिवत पूजा पाठ करके उन्होंने आज गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया है।

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह चुनाव जीतने के बाद अभी तक किसी काम चलाऊ आवास में अपना ठिकाना बना रखा था। अब उनको सांसद के रूप में आधिकारिक आवास मिल गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा उनको यह नया आवास 11 महादेव रोड नई दिल्ली में आवंटित किया गया है।

चंदौली के सांसद ने मकान में गृह प्रवेश के पहले परिचितों और परिजनों के साथ पूजन और हवन का विधिवत कार्यक्रम आयोजित किया। इसके बाद उन्होंने गृह प्रवेश किया।

नए घर में प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली की महान जनता ने चंदौली का सांसद चुनकर उनको सेवा का अवसर दिया है। उसके लिए वह चंदौली की जनता के अभारी हैं और चंदौली लोकसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित होकर काम करेंगे। जनता के आशीर्वाद से ही आज उनको आधिकारिक रूप से दिल्ली में सरकारी आवास मिल गया है।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






