SP सांसद वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान: ऑपरेशन सिंदूर को बताया "जुमला", PM मोदी से मांगा जवाब

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने उठाए सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल
ऑपरेशन को बताया "राजनीतिक जुमला"
मोदी से मांगा जवाब - कितने आतंकवादी मारे गए
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने सेना के शौर्य और हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए उसे "जुमला" करार दिया है। वीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे तौर पर जवाब मांगते हुए पूछा कि ऑपरेशन में कितने आतंकवादी मारे गए और क्या बहनों के सुंदर उजड़ने वाले आतंकियों की पहचान हुई है?

सपा सांसद यहीं नहीं रुके..उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें योगी ने सपा सरकार में नौकरी भर्तियों को लेकर 'चाचा-भतीजा झोला लेकर वसूली करते थे' कहा था। वीरेंद्र सिंह ने जवाब देते हुए कहा, "भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में आठ सालों से है, फिर क्यों नहीं जांच करा कर फांसी पर लटका देते?

सांसद ने कहा कि केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होता। यह सरकार सिर्फ बातें करती है, अपने गिरेबान में झांकती नहीं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की नीति सिर्फ विरोधियों को बदनाम करने की है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अगर भ्रष्टाचार हुआ था तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
यह बयान उन्होंने चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आम जनता की समस्याएं सुनने के दौरान दिया। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। सांसद ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याएं संबंधित विभागों तक पहुंचाई जाएंगी और न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। सपा सांसद के इस बयान से सियासी तापमान बढ़ना तय माना जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*