चकिया में सर्वाधिक मतदान तो चंदौली नगर पंचायत सबसे फिसड्डी, सैयदराजा में भी खूब निकले वोटर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के लिए 62 फीसदी मतदान
कई छुटपुट घटनाओं और फर्जी मतदान की घटनाएं
सभी जगहों पर 60 फीसदी से अधिक वोटिंग
चंदौली जिले में नगर पंचायतों और नगर पालिका के लिए किया जा रहा मतदान संपन्न हो गया है। जनपद में मतदान समाप्ति के उपरांत सबसे अधिक मतदान चकिया नगर पंचायत के लिए होने की सूचना मिली है, जबकि सबसे कम मतदान जिला मुख्यालय की चंदौली नगर पंचायत में देखने को मिला है। वहीं सैयदराजा नगर पंचायत और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के लिए भी मतदान 60% से ऊपर रहा।

मतदान की समाप्ति के बाद चंदौली जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के लिए कुल 62.92% मतदान हुआ है, जबकि चकिया नगर पंचायत के लिए जिले में सर्वाधिक 68.08% मतदान होने की जानकारी दी गई है ।
इसके अलावा जिला मुख्यालय की चंदौली नगर पंचायत में कई छुटपुट घटनाओं और फर्जी मतदान की झड़पों के बीच सबसे कम 61.10% मतदान होने की जानकारी मिली है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा से सटे सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र में 67.76% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस तरह से देखा जाए तो नगर निकाय चुनाव में जिले में सभी जगहों पर मतदाताओं ने 60 से 70% के बीच मतदान किया है। जिसे संतोषजनक माना जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*