जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार बता रहे हैं अपनी जीत की गणित

अब देखना है कि इन प्रत्याशियों की जीत का दावा कितना सच होता है और मतदाता एक को जीक दिलाकर बाकी लोगों की आंख का परदा भी खोल देगा और इसका फैसला मतगणना वाले दिन सुना देगा।
 

सुनिए चंदौली के प्रत्याशी कैसे कर रहे जीत का दावा

अपने को अच्छा और दूसरे को खराब बताने का दौर

हर कोई करना चाहता है विकास

चंदौली जिले में जैसे-जैसे नगर पंचायत चुनाव क्या मतदान नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे ही प्रत्याशियों द्वारा अपनी जीत के तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ प्रत्याशी अपने आप को पहले से ही जीता हुआ मान ले रहे हैं। तो कुछ लोग यह कह रहे हैं कि हमारी लड़ाई के आगे कोई नहीं टिक पाएगा। 

सुनिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह कैसे करेंगे नगर का विकास और क्या है उनका दावा...


सुनिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के प्रतिनिधि पंकज सिंह कैसे नाराज हैं भाजपा से और क्यों नगर पंचायत चुनाव में झाड़ू के सहारे कूद पड़े हैं....


निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन सुदर्शन सिंह को भी है जीत का भरोसा, वह अपने पुराने कार्यों व हमेशा लोगों के सुख दुख में शामिल होने के गुण के कारण लोकप्रिय हैं.... 


मुस्लिम वोटों के जरिए करामात करने के जुगाड़ में एआईएमआईएम के प्रत्याशी संजय सिंह का कुछ अलग है दावा...


अब देखना है कि इन प्रत्याशियों की जीत का दावा कितना सच होता है और मतदाता एक को जीक दिलाकर बाकी लोगों की आंख का परदा भी खोल देगा और इसका फैसला मतगणना वाले दिन सुना देगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*