बरसात के बीच चंदौली नगर पंचायत का शपथ ग्रहण सम्पन्न, समाजवादी पार्टी के नेता रहे मौजूद

चंदौली जिले का नगर पंचायत चंदौली के अध्यक्ष एवं सभासद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन निजी लान में किया गया । जिसमें शपथ ग्रहण के समय ही बारिश शुरू हो जाने के कारण कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया। किसी तरह सदर उप जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्ष को शपथ दिलाने का कार्य किया गया।

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित निजी लान में नगर पंचायत चंदौली के चेयरमैन व सभासद के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार 4:00 बजे रखा गया था और जैसे ही मंच पर शपथ दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने अध्यक्ष सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू को शपथ दिलाने का कार्य शुरू ही किया तो भगवान भी जोरदार बारिश के साथ उमड़ पड़े । किसी तरह उन्हें शपथ दिलाई गई और नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा अपने 15 वार्डों के 5 महिला सभासद सहित 10 पुरुष सभासदों को शपथ दिलाने का कारण जल्दी से किया गया और किसी तरह शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बारिश के कारण सारे कार्यक्रम बीच में ही रद्द करने पड़े, लेकिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न कर लिया गया। उसके बाद मौके पर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी सहित नगर के गणमान्य नेता व जनता मौजूद रहे ।
वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएससी के साथ ही साथ चंदौली, बलुआ व सकलडीहा पुलिस भी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*