जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने चुनाव के लिए कसी कमर, अब 25 हजार लोगों को किया गया पाबंद

अब तक 3928 शस्त्र को जमा कराया जा चुका है। बिना सुरक्षा कारणों के शस्त्र जमा करने में कोताही करने वाले 57 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
 

लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश

ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी

7753 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने पर भी जोर

चंदौली जिले के लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस सतर्क है। गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर जिले में अब तक 25 हजार लोगों को पाबंद किया गया है। इसके अलावा अब तक 3928 असलहे जमा कराए जा चुके हैं। वहीं, लोगों के 57 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि जिले से 25 हजार लोगों को पाबंद जारी किया गया है। वहीं, लोगों के असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार असलहा जमा करने में कोताही बरतने वाले 57 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से आठ लोगों को लाइसेंसी शस्त्र अपने पास रखने की अनुमति दी है। जिले में 7753 लाइसेंसी शस्त्र हैं।

बताते चलें कि इसमें अब तक 3928 शस्त्र को जमा कराया जा चुका है। बिना सुरक्षा कारणों के शस्त्र जमा करने में कोताही करने वाले 57 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

chandauli police

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि यदि चुनाव में संबंधित व्यक्ति गांव अथवा नगर में माहौल बिगड़ने या फिर मतदान प्रभावित किया तो उनकी जवाबदेही होगी। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी थानों की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र के हर गांवों में चुनाव में गड़बड़ी करने व माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर पाबंद करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे लोग भी चिह्नित किए गए है जो किसी दल के समर्थन में वोट डालने के लिए दबाव बना सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*