जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली के पहले ही अलर्ट हो गयी चंदौली पुलिस, ऐसे की जा रही है तैयारी

सोशल मीडिया टीम द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। भ्रामक व झूठी खबरों, भड़काऊ भाषण व बयान, किसी भी धर्म व जाति या व्यक्ति के सम्बन्ध में गलत तथ्य जारी करने या प्रसारित करने, आपसी सौहार्द को प्रभावित करने वाले के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
 
होली पर पुलिस ने की है खास तैयारी, हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, कई इलाकों में एक्टिव रहेगी सादी वर्दी में पुलिस की टीम

आगामी त्यौहारों शब-ए-बारात, होलिका दहन व होली को सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली के संयुक्त निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद को जोन व सेक्टर में विभाजित कर सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट व सम्बंधित अधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस व प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस बल हर जगह वर्दी एवं सादे कपड़ों में तैनात किए गए हैं।

 समस्त राजपत्रित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ मिश्रित आबादी व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के लोगों से संवाद व बैठक कर त्यौहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में परंपरागत ढंग से मनाने हेतु अपील की जा रही है। पर्वों के दौरान अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
       

Chandauli Police


सोशल मीडिया टीम द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। भ्रामक व झूठी खबरों, भड़काऊ भाषण व बयान, किसी भी धर्म व जाति या व्यक्ति के सम्बन्ध में गलत तथ्य जारी करने या प्रसारित करने, आपसी सौहार्द को प्रभावित करने वाले के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से चन्दौली पुलिस की अपील है कि बिना किसी भी जानकारी व वास्तविकता का परीक्षण किए बिना किसी के भी बातों व बहकावे में ना आए।

Chandauli Police

 किसी भी प्रकार की सूचना अथवा जानकारी मिलने पर तत्काल स्थानीय थाना अथवा 112 पर फोन करके अवगत कराएं। नशे की हालत में वाहन कदापि न चलाएं, किसी के भी इच्छा के विपरित उस पर रंग आदि न लगाएं। त्योहार आपस में मेलजोल बढ़ाने व हर्षोल्लास से खुशियां मनाने हेतु होते हैं। कृपया उन्हें उसी रूप में मनाएं।

Chandauli Police

 चन्दौली पुलिस शांति, सुरक्षा व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है और पुलिस के द्वारा निम्नलिखित तैयारियां की गयी हैं...


 1. आगामी पर्वों के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त
 2. सम्पूर्ण जनपद को जोन व सेक्टर में विभाजित कर सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त पुलिस बल की वर्दी एवं सादे में लगायी गयी है ड्यूटी
3.समस्त अधिकारी व  थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस/पीएसी बल के साथ क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त व फ्लैग मार्च करते हुए सर्व समुदाय के लोगों से किया जा रहा संवाद, दिए जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश
4. सभी से पर्वों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में परंपरागत ढंग से आपस में मिलजुलकर मनाने हेतु की जा रही अपील
5. त्योहारों में अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर की जा रही वैधानिक कार्यवाही
 6. सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर लगातार रखी जा रही पैनी नजर
अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त विधिक कार्यवाही

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*