एरिया डोमिनेशन में चंदौली पुलिस ने बहाया पसीना, अफसर बोले- चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं
चंदौली लोकसभा चुनाव की तैयारी आखिरी चरण में
अलीनगर-सैयदराजा-चकिया इलाके में पुलिस का पैदल मार्च
मतदाता से निर्भीक होकर वोट डालने की अपील
अधिकारियों ने मतदाताओं से कहा कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर अपना-अपना वोट करें। आज थाना अलीनगर, सैयदराजा, चकिया पुलिस द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के कस्बा, गांवों एवं बाजारों आदि स्थानों पर एरिया डोमिनेशन किया गया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में ताकत का अहसास कराया । विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (सदर), राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाने और वोट करने के लिए कहा गया व उन्हे विश्वास दिलाया कि पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। आप सब निर्भीक होकर मतदान करें । चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने मतदान केंद्र पर अवश्य जाना चाहिए । सभी मताधिकार का प्रयोग करें तथा ग्रामीणों से कहा कि वोट डालने के लिए अगर कोई उन्हें धमकाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर धमकाने वालों को सबक सिखाएगी। कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चन्दौली प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए आज दिनांक-28.05.2024 को थाना अलीनगर, सैयदराजा, चकिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रातंर्गत सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। एरिया डोमिनेशन के तहत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर थाने के समस्त पुलिस बल व CAPF बल के साथ थाना स्थानीय के क्षेत्रो में एरिया डॉमिनेशन किया गया व जनता से संवाद स्थापित किया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*