नहीं मानेंगे तो होता रहेगा चालान, आज 216 गाड़ियों पर 2 लाख 90 हजार का जुर्माना
चंदौली में जारी है चेंकिंग व चालान अभियान
आज 216 गाड़ियों का किया गया है चालान
सबसे अधिक बिना हेलमेट के लोगों का चालान
चंदौली जिले में यातायात पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला कर वाहनों का चालान किए जाने का सिलसिला जारी है। हर दिन पुलिस सैकड़ों गाड़ियों का चालान कर रही है और लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूल रही है। एक बार फिर आज जिला में 216 गाड़ियों का चालान करते हुए 2 लाख 91 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव और उनकी टीम में अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चला कर तमाम तरह की गाड़ियों को रोका और उनके ऊपर चालान की कार्यवाही की।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी में बताया जा रहा है कि आज सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट वाले लोगों का हुआ। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वाले 64 बाइक सवारों का चालान किया गया। इसके अलावा नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ा करने वाले 51 गाड़ियों का भी चालान हुआ है।
इसके साथ ही साथ मोटरसाइकिल पर तीन सवारी करने वाले 27 लोगों का चालान किया गया है, जबकि 9 गाड़ियों की नंबर प्लेट गलत पायी गयी है और 11 गाड़ी चलाने वाले लोगों के पास लाइसेंस सही नहीं था।
इसके साथ ही साथ बिना फिटनेस की छह गाड़ियों और बेवजह गलत दिशा से गाड़ी चलाने के मामले में भी 19 लोगों का चालान हुआ है। बिना बीमा के 15 गाड़ियां सड़क पर पाई गई और इसलिए उनका चालान काटा गया। साथ ही साथ बिना परमिट और रजिस्ट्रेशन के चल रही 9 गाड़ियों का चालान किया गया है।
पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह से कुल 216 गाड़ियों का चालान करके सभी गाड़ियों के मालिकों पर 2 लाख 91 हजार रुपए तक जुर्माना ठोंका गया है। अब पुलिस सबसे जुर्माने की भारी भरकम राशि वसूल करेगी।
चंदौली पुलिस का कहना है कि काफी दिनों से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। लेकिन कई लोग लगातार चेकिंग के बावजूद इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं। इसीलिए पुलिस यातायात और सुचारू रूप से संचालित करने और दुर्घटना को कम करने के लिए इस तरह की कार्यवाही कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*