जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा में तैनात कारखास का तबादला सेटिंग के बाद निरस्त, कई पुलिसकर्मी डायल 112 स्थानांतरित

चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 8 आरक्षी और मुख्य आरक्षियों को यूपी डायल 112 भेजा है। हालांकि, सकलडीहा में तैनात एक कारखास का तबादला सेटिंग के बाद और दो कांस्टेबलों का तबादला बाद में निरस्त कर दिया गया है।
 
 

 चंदौली पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला
 पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का सख्त आदेश
यूपी डायल 112 में 8 पुलिसकर्मियों की तैनाती
 सकलडीहा कारखास का तबादला सेटिंग के बाद निरस्त
कांस्टेबल रोहित गौड़ और सरोज यादव का तबादला रुका

 


चंदौली जिले के पुलिस विभाग में बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एक बड़ा फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल के तहत, जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात 8 आरक्षी (कांस्टेबल) और मुख्य आरक्षियों (हेड कांस्टेबल) को यूपी डायल 112 में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया है। तबादले के ये आदेश 18 दिसंबर 2025 को जारी किए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से की है।

Chandauli police transfer list  UP Dial 112 deployment  SP Aditya Langhe action  Sakaldiha transfer canceled

डायल 112 में भेजे गए पुलिसकर्मियों की सूची
कुल 8 पुलिसकर्मियों को यूपी डायल 112 में भेजा गया है। इनमें बलुआ से आरक्षी अखिलेश कुमार यादव और काफी दिनों से बलुआ में तैनात रहे कांस्टेबल रोहित यादव शामिल हैं। सकलडीहा में तैनात आरक्षी अभिलाष कुमार यादव को भी डायल 112 भेजा गया है। सैयदराजा थाने पर तैनात रहे कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कंदवा से कांस्टेबल अजय कुमार पटेल और सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल पंकज साहनी का भी स्थानांतरण डायल 112 में हुआ है। साथ ही, गैर जनपद से पुलिस लाइन आए कांस्टेबल आलोक रंजन को भी यूपी डायल 112 भेजा गया है।  मुगलसराय कोतवाली में हेड कांस्टेबल सहजानंद चौधरी का भी स्थानांतरण करके डायल यूपी 112 में कर दिया गया है।

दो कांस्टेबलों का तबादला निरस्त; सकलडीहा कारखास का मामला
इस फेरबदल के आदेश जारी होने के बावजूद, दो कांस्टेबलों के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है। आरक्षी रोहित कुमार गौड़ और आरक्षी सरोज यादव का यूपी डायल 112 में किया गया स्थानांतरण रद्द कर दिया गया। इसके अलावा, एक और उल्लेखनीय घटनाक्रम में सकलडीहा कोतवाली में तैनात एक कारखास (क्लर्क/सहायक) का तबादला भी निरस्त किया गया है, जिसके संबंध में यह बताया गया है कि यह कार्रवाई 'सेटिंग' (Setting) के बाद की गई। इस तरह पुलिस विभाग में तबादलों के साथ-साथ उनके निरस्त होने की खबर भी सुर्खियों में रही।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*