जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवरात्रि और ईद को देखते हुए बढ़ी पुलिस की चौकसी, पुलिस ने इस तरह किया फ्लैग मार्च

पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
 

जिले के कई इलाकों में फ्लैग मार्च करके शांति का संदेश देने की कोशिश

ईद और नवरात्रि को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ी

पुलिस अधीक्षक ने दे रखा है सभी थाना प्रभारी को ये निर्देश

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहार नवरात्रि, रामनवमी व ईद-उल-फितर पर्वों के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी  और थानाध्यक्ष द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रांगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त के साथ साथ फ्लैग मार्च किया गया।

Chandauli police

आज 30 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आगामी त्यौहार नवरात्रि, रामनवमी व ईद-उल-फितर पर्वों के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाप्रभारी और थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांगत संवेदनशील स्थानों पर मय पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय क्षेत्रों में पैदल गश्त एवम् फ्लैग मार्च किया गया। तथा संवेदनशील स्थानों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।

Chandauli police

पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई तथा आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसें अपील की गई कि आगामी त्यौहार में शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने तथा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें व भ्रामक खबर को फैलाने से बचे यदि किसी की संलिप्तता अफवाह और भ्रामक जानकारी को फैलाने में पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Chandauli police

नवरात्रि के साथ-साथ ईद के त्यौहार के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस विशेष सावधानी बरत रही है और कोशिश कर रही है कि यह दोनों त्योहार शांतिपूर्वक जिले में संपन्न हो जाए और किसी भी प्रकार की प्रक्रिया घटना न हो ।

Chandauli police

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*