जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भोजापुर में बनने वाली पुलिस लाइन स्थल का एसपी ने किया मुआयना, पानी की हो रही व्यवस्था

बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के लिए कुल 72 काश्तकारों की भूमि का बैनामा सरकार के पक्ष में होना है, जिसमें से अधिकांश का बैनामा हो गया है। कुछ काश्तकारों का काम जल्द पूरा करा लिया जाएगा।  

 
 

30 एकड़ जमीन पर बननी है पुलिस लाइन

15 करोड़ 90 लाख 21 हजार 774 रुपए की मिली है स्वीकृति

कुल 72 काश्तकारों की भूमि का हो रहा है अधिग्रहण

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के भोजापुर में बनने वाली पुलिस लाइन के लिए पुलिस महकमा तेजी से सक्रिय हो गया है। आज निर्माण स्थल पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अपने मातहतों के साथ दौरा किया और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ गार्द की तैनाती और वहां पर पीने के पानी और निर्माण के लिए हैंडपंप व समरसेबल की व्यवस्था कराने पर बल दिया।

बताया जा रहा है कि  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने वहां पर अन्य जरूरी आवश्यकता हेतु संबंधित लोगों को निर्देशित किया, ताकि पुलिस लाइन के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके।

आपको बता दें कि चंदौली जिले में पुलिस लाइन निर्माण के लिए सकलडीहा तहसील के बढ़वल परगना के  भोजापुर गांव के इलाके में 30 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ 90 लाख 21 हजार 774 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के लिए कुल 72 काश्तकारों की भूमि का बैनामा सरकार के पक्ष में होना है, जिसमें से अधिकांश का बैनामा हो गया है। कुछ काश्तकारों का काम जल्द पूरा करा लिया जाएगा।  

आज इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक, सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय के साथ साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*